Samachar Nama
×

karbonn लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता 4 जी फोन

खबरों के अनुसार बता दें कि कार्बन मोबाइल भारत में स्मार्टफोन बाजार में लोकप्रिय फोन है जिसने अभी कुछ समय पहले ही घोषणा की है कि वह अपना अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन लेकर आ रहा है। जिसका नाम कंपनी ने karbonn aura 4 जी फोन रखा है। बताया जा रहा है कि यह
karbonn लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता 4 जी फोन

खबरों के अनुसार बता दें कि कार्बन मोबाइल भारत में स्मार्टफोन बाजार में लोकप्रिय फोन है जिसने अभी कुछ समय पहले ही घोषणा की है कि वह अपना अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन लेकर आ रहा है। जिसका नाम कंपनी ने karbonn aura 4 जी फोन रखा है। बताया जा रहा है कि यह फोन कंपनी की नई लॉन्च होगी। कंपनी ने अपने इस नए 4 जी स्मार्टफोन की कीमत करीब 5290 तय की है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच की HD Display दि है। क्योंकि दूसरे मोबाइल फोन वाले ऐसी कीमत रेंज में एफडब्ल्यूवीजीए वाले फोन उपयोगकर्ताओं के हाथ में दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन 1.3 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर से संचालित होता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 1 GB रैम और 8 GB का internal मेमोरी दी है। जो कि काफी सारा डेटा स्टोर करने के काम आती है।

karbonn लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता 4 जी फोन

इस फोन में एक Micro SD Card Slot दिया गया हैं जिसके माध्यम से आप अपनी मेमोरी को करीब 32 GB तक बढा सकते हैं। कंपनी ने अपने इस फोन में सामने की तरफ 8 MP का कैमरा दिया जो कि LED फ्लैश लाईट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के पिछे की तरफ भी 8 MP का कैमरा दिया है।

karbonn लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता 4 जी फोन

आपको बता दें कि यह फोन 4 जी LTE और VOLTE दोनों को ही सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि आप अपने इस फोन पर रिलायंस जीओ 4 जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी आदि की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इस फोन में उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमैलो का वर्जन दिया है जो कि फोन को सही तरह से चलाने में मदद करता है। इसके अलावा इस फोन में 2150 MAH की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह फोन आपको रंग विकल्पों में मिलेगा एक तो नीला शैम्पेन और दूसरा कॉफी शैंपेन आदि। बताया जा रहा है कि कार्बन कंपनी स्वंय रिटेल फोन के बॉक्स के साथ उपयोगकर्ताओं को एक फ्री सुरक्षात्मक कवर भी देगी। अभी इस फोन के रिलीज की तारीख को तय नहीं किया गया है।

karbonn लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता 4 जी फोन

कंपनी ने इस फोन की कीमत को 5290 तय कि है। जो कि हो सकता है कि रेडमी 4 ए की जगह ले ले। आपको बता दें कि दोनों फोन में अच्छा प्रोसेसर दिया गया है और दोनों ही फोनों में कंपनी ने 2 जीबी रैम दि है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि रेडमी 4 ए कि डिजाइन कार्बने के नए फोन से कुछ अच्छी है। खबरों के अनुसार बता दें कि जियाओमी रेडमी 4 ए अभी एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे अच्छा स्मार्टफोन साबित हो रहा है। मगर इसकी कीमत कंपनी ने लगभग 5999 रखी है। इस फोन में 5 इंच के HD डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 एसओसी, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी आदि अच्छे फीचर दिए गए हैं। इन सबके के अलावा इस फोन में एक 3120 MAH की पावर बैटरी भी दी गई है।

Gionee S10 स्मार्टफोन की फोटो online leak

सैमसंग लॉन्च करेगा high end flip smartphone

अगले महीने लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी नोट 7

पूरी दुनिया में हलचल मचाने आ रहा है ये सबसे छोटा 4 जी स्मार्टफोन, देखें वीडियो

सोनी एक्सपीरिया एक्सए 1 कनाडा में हुआ लॉन्च

Share this story