कंगारू दिग्गज ने Virat Kohli को बताया आक्रामक, कहा- वो शांत नहीं रहते हैं
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के शुरु होने से पहले कंगारू दिग्गज और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बात की है।ग्रैग चैपल ने अपने लिखे कॉलम में विराट कोहली को लेकर कई सारी बातें कही हैं।
Quinton de kock बने टेस्ट टीम के कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
ग्रेग चैपल ने विराट कोहली को शांत ना रहने वाला और एक आक्रामक खिलाड़ी करार दिया है। ग्रेग चेपल ने अपने कॉलम में लिखा -विराट कोहली शांत नहीं रहते हैं। वह काफी आक्रामक हैं। वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट नए भारत का विचार लेकर आते हैं।
MS Dhoni को टीम इंडिया में आखिर क्यों चुना गया था? पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा
एक मुख्य खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट की एक महाशाक्ति के कप्तान के तौर पर वह खेल के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हैं। बता दें कि विराट कोहली कंगारू धरती पर अपनी आक्रामकता कई बार दिखा चुके हैं। विराट कोहली बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर चुके हैं। पिछले दौरे पर साल 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
कंगारुओं के खिलाफ गेंद नहीं बल्ले से Jasprit Bumrah ने दिखाया जलवा, हर कोई हुआ नतमस्तक
विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बड़ी पारी खेल चुके हैं। मौजूदा दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार ज्यादा जलवा देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि विराट ने पितृत्व अवकाश लिया है और ऐसे में वह सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही अपनी छाप छोड़ सकते हैं। कंगारू टीम भी विराट कोहली को एक चुनौती के रूप में देख रही है।


