Samachar Nama
×

कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत के देश के 3% लोगों के टैक्स भरने की बात पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भड़क उठे और उन्होनें कहा कि देश 3% लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है।मजदूर से लेकर अरबपति तक सभी टैक्स अदा करते करते हैं।एक दिहाड़ी मजदूर भी जब बाजार से माचिस या नमक का पैकेट खरीदकर लाता है तो टैक्स सहित कीमत देकर आता है।
कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

हाल ही में अपनी फिल्म पंगा के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंगना रानौत ने CAA के प्रोटेस्ट पर दिल्ली में हो रहे दंगो पर अपनी राय दी।ऐसे में वहां जल रही बसो पर कंगना ने टैक्स को लेकर बात की और कहा कि हमारे देश की जनसंख्या में से सिर्फ 3-4 फीसदी लोग ही टैक्स भरते हैं और बाकी उन पर निर्भर रहते हैं।अब कंगना के इसी बयान पर काफी विवाद खड़े होने लगे है।कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

जी हां हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंगना के इस बयान को आड़े हाथो मे लिया और उन्हें फटकार लगाई।जिसमें उन्होनें कंगना को ताना मारते हुए कहा कि देश 3% लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है। मजदूर से लेकर अरबपति तक सभी टैक्स अदा करते करते हैं। कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

इतना ही नहीं सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि- एक दिहाड़ी मजदूर भी जब बाजार से माचिस या नमक का पैकेट खरीदकर लाता है तो टैक्स सहित कीमत देकर आता है। चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है। वे आगे लिखते है- और हां! एक सामान्य दिहाड़ी मजदूर भी जब सिनेमा देखने जाता है तो फिल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है। अब सोचिए कौन किस पर डिपेंडेंट है।कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

दरअसल कंगना ने पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर कहा था कि आज 90-90 लाख की बसें बनती है जो कि छोटा अमाउंट नहीं है ऐसे में ये सब करना लोकतंत्र नहीं है।कंगना ने ये भी कहा कि देश का लीडर अपने घोषणापत्र के अनुसार काम कर रहा है जो कि असल में एक लोकतंत्र है उन्हें शांति से वो करने देना चाहिए।कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

हालांकि कंगना के इस बयान से लोगों ने आपत्ति जताई है।कंगना की फिल्म पंगा 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत के देश के 3% लोगों के टैक्स भरने की बात पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भड़क उठे और उन्होनें कहा कि देश 3% लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है।मजदूर से लेकर अरबपति तक सभी टैक्स अदा करते करते हैं।एक दिहाड़ी मजदूर भी जब बाजार से माचिस या नमक का पैकेट खरीदकर लाता है तो टैक्स सहित कीमत देकर आता है। कंगना के टैक्स के बयान पर भड़के दिल्ली के मंत्री,कही ये बात

Share this story