नवंबर के महीने में कंगना रनौत के घर में बजने वाली है शहनाई
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जी हां अभिनेत्री के घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। अरे आपको ऐसा लग रहा होगा कि कंगना रनौत ने अपने लिए जीवन साथी चुन लिया है लेकिन जनाब पूरी बात तो सुन लीजिए, कंगना रनौत के घर में शहनाई बजने वाली है लेकिन उनके लिए नहीं बल्कि उनके दोनों भाई अक्षत और करण के लिए। कंगना रनौत के दोनों भाई अक्षत और करण इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी है। साथ ही अपने दोनों भाईयों के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।
इस तस्वीर के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा कि, ये तस्वीर 1998 में मंडी स्थित मेरे माता के घर पर क्लिक की गई थी। दो बच्चे जो मेरे इर्द-गिर्द खडे़ हुए हैं वो मेरे भाई अक्षत और करण हैं। दोनों की इस साल नवंबर में शादी होने जा रही है।
This picture was clicked in January 1998 at my parents house in Mandi, two kids standing beside me are my brothers Aksht and Karan and both r getting married now in November, never saw such excitement in our family, yet I wonder where did we loose all those years
#throwback pic.twitter.com/PNwJHlhrjt
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
अगर हम इस तस्वीर की बात करें तो इसमे कंगना की मां, उनके दोनो भाई और बहन रंगोली नजर आ रही है। ये सभी के बचपन की तस्वीर है। कंगना रनौत की मां इस दौरान सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं। अब कंगना रनौत अपने दोनों भाईयों की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और वो इसकी तैयारी में जुट गई है।
अगर हम कंगना रनौत के काम की बात करें तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। इसके अलावा वो अपने प्रोडक्शन हाउस तले एक फिल्म का निर्माण भी कर रही है जिसका निर्देशन वो खुद करेंगी। कंगना रनौत को आप फिल्म थलाइवी, तेजस और धाकड़ जैसी फिल्मों में देखने वाले है।
इन सभी फिल्मों में कंगना रनौत का दमदार अंदाज दिखाई देने वाला है। इसके अलावा कंगना रनौत बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में भी लगातार न्याय की मांग कर रही थी। वहीं इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स पर उन्होंने जमकर लताड़ भी लगाई है।
सुशांत मामले में कोर्ट का फैसला आते ही BMC ने दिखाए तेवर, कहा CBI को पहले इस बात की लेनी होगी मंजूरी
सुशांत सिंह केस में इन दस लोगों पर होगी सीबीआई की नजर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची पुलिस, आखिर क्या है मामला


