Samachar Nama
×

CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

एक्ट्रेस कंगना ने पंगा के ट्रेलर लॉन्चिंग में CAA प्रोटेस्ट पर अपनी बात रखी उन्होने कहा कि- आपका लीडर सिर्फ अपने नेनोफेस्टो के अधीन काम कर रहा है।यही लोकतंत्र है जिसे हमें समझना चाहिए।दंगे करना या बस जलाना इसका समाधान नहीं है।आज एक-एक बस 90-90 लाख की होती है और यह कोई छोटा अमाउंट नहीं है। इस समय देश की जो हालत है, ऐसे में इस तरह के वॉयलंस की जरूरत नहीं है।
CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत ने हाल ही में अपनी फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज किया।इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाने वाली है।फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी जिसका डायरेक्शन अश्वनी अय्यर संभाल रही है।फिल्म को लेकर कंगना ने ट्रेलर लॉन्च में काफी बातें की तो वही उन्होनें देशभर में चल रहे CAA प्रोटेस्ट को लेकर भी अपनी बात रखी।आपको बता दें नागरिकता संशोधन बिल के आने के बाद हर कोई इसका विरोध कर रहा है जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कुछ का इसका समर्थन दिया है तो वही कोई इनके खिलाफ खड़ा हुआ है।CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

कंगना से जब इसके बारे बात की गई तो उन्होनें भी बेबाक अपनी राय दी कंगना प्रोटेस्ट को लेकर कहती है कि- इस मामले में मेरी राय तो इतनी लंबी-चौड़ी है कि यहां बताना शुरू करूंगी तो सुबह हो जाएगी, लेकिन इस समय उतना की कहूंगी, जिससे मेरी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फर्क न पड़े। जब भी आप किसी भी चीज को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो यह ध्यान रखें कि आप वॉयलंस न करें।CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही दिल्ली में बसें जलाकर इसका विरोध किया जिसके बारे में कंगना ने अपनी राय रखी और देश की अर्थव्यवस्था पर बात की उन्होने कहा कि हमारे देश की जो जनसंख्या है, उसमें सिर्फ 3 से 4% लोग ही टैक्स देते हैं, बाकी सबको उसी टैक्स के भरोसे रहना पड़ता है।ऐसे में यह अधिकार आपको कौन देता है कि आप बस और ट्रेन जलाकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। इस बारे में हमें ध्यान रखना होगा, एक-एक बस 90-90 लाख की होती है और यह कोई छोटा अमाउंट नहीं है। इस समय देश की जो हालत है, ऐसे में इस तरह के वॉयलंस की जरूरत नहीं है, लोग भुखमरी से मर रहे हैं। डिमॉक्रेसी के नाम पर हम यह सब क्या कर रहे हैं।CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

कंगना ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविघालय में हुए दंगो के बारे में कहा और वही देश के लीडर के प्रति भी अपना समर्थन दिया उन्होनें कहा कि- ‘जब हमारा देश अंग्रेजों के अधीन था, तब इस तरह की आगजनी और प्रदर्शन को कूल समझा जाता था। आज जो आपके लीडर हैं, वह जापान या इटली से तो नहीं है, वे आपके ही बीच के इंसान हैं, जो छोटे जगह से उठ कर अपने दम पर लीडर बनें हैं, आज 10-15 साल से वह लीडर हैं, यह उनकी खासियत है। देश के लीडर ने अपने मेनोफेस्टो में जो बात कही थी और उसके बाद उनको सत्ता मिली, वही काम तो वह पूरा कर रहे हैं।अब क्या यह डिमॉक्रेसी नहीं है।’हालांकि कंगना के साथ ही कई सितारों ने इस बारे में अपना पक्ष दिया है।तो वही इन दंगो को ना करने की सलाह दे रहे है।CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

एक्ट्रेस कंगना ने पंगा के ट्रेलर लॉन्चिंग में CAA प्रोटेस्ट पर अपनी बात रखी उन्होने कहा कि- आपका लीडर सिर्फ अपने नेनोफेस्टो के अधीन काम कर रहा है।यही लोकतंत्र है जिसे हमें समझना चाहिए।दंगे करना या बस जलाना इसका समाधान नहीं है।आज एक-एक बस 90-90 लाख की होती है और यह कोई छोटा अमाउंट नहीं है। इस समय देश की जो हालत है, ऐसे में इस तरह के वॉयलंस की जरूरत नहीं है। CAA प्रोटेस्ट पर कंगना ने दिया देश के लीडर का पक्ष,कही ये बात

Share this story