Samachar Nama
×

Kane Williamson ने जड़ा साल 2021 का पहला दोहरा शतक, इन 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज केन विलियमसन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए साल 2021 का पहला दोहरा शतक लगाया है। केन विलियमसन के करियर का चौथा दोहरा शतक रहा है। AUS VS IND:टीम इंडिया को करारा झटका , चोट के चलते पूरी सीरीज
Kane Williamson ने जड़ा  साल 2021 का पहला दोहरा शतक,  इन 14 बल्लेबाजों को  छोड़ा पीछे

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज केन विलियमसन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए साल 2021 का पहला दोहरा शतक लगाया है। केन विलियमसन के करियर का चौथा दोहरा शतक रहा है।

AUS VS IND:टीम इंडिया को करारा झटका , चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

Kane Williamson ने जड़ा  साल 2021 का पहला दोहरा शतक,  इन 14 बल्लेबाजों को  छोड़ा पीछे इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और भारत के चेतेश्वर पुजारा समेत करीब 14 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन केन विलियमसन ने 112 रन से खेलना शुरु किया और टी ब्रेक के बाद अपना दोहरा शतक पूरा किया ।

तो क्या Sourav Ganguly को इस दबाव के चलते पड़ा दिल का दौरा ?CPI नेता ने किया बड़ा खुलासा

Kane Williamson ने जड़ा  साल 2021 का पहला दोहरा शतक,  इन 14 बल्लेबाजों को  छोड़ा पीछे केन विलियमसन ने अपने दोहरे शतक को पूरा करने के लिए 327 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 24 चौके जड़े । बता दें कि केन विलियमसन इस पारी से पहले उन 15 बल्लेबाजों की लिस्ट में थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं।इस सूची के तहत स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल शामिल हैं। वहीं गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिंपसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लेंगर और सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं। अपने चौथे दोहरे शतक के साथ ही केन विलियमसन इन दिग्गजों से आगे निकल गए हैं।

AUS VS IND : टीम इंडिया के नाम पर फैंस से की गई धोखाधड़ी, लाखों रुपए की हुई ठगी

Kane Williamson ने जड़ा  साल 2021 का पहला दोहरा शतक,  इन 14 बल्लेबाजों को  छोड़ा पीछे केन विलियमसन ने अपनी इस पारी से उन बल्लेबाजों की बराबरी की जिन्होंने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 4-4 दोहरे शक लगाए हैं। इनमें सुनील गावस्कर , ब्रैंडन मैक्कुलम , जहीर अब्बास शामिल हैं। इसके अलावा माइकल क्लार्क, हाशिम अमला, ग्रेग चैपल, , गॉर्डन ग्रीनिज और मोहम्मद यूसुफ ने भी 4-4 दोहरे लगाए हैं। विलियमसन विराट कोहली जैसे बल्लेबाज से अब भी पीछे हैं क्योंकि उनके नाम 7 दोहरे शतक दर्ज  हैं।Kane Williamson ने जड़ा  साल 2021 का पहला दोहरा शतक,  इन 14 बल्लेबाजों को  छोड़ा पीछे

Share this story