T20 क्रिकेट में कामरान अकमल ने किया ऐसा कारनामा, जो कभी MS Dhoni भी नहीं कर सके
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के महान विकेटकीपरों में होती है और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल कई बार खराब विकेटकीपिंग को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं।
IPL 2020, DC vs RR: पृथ्वी शॉ हुए गोल्डन डक, आर्चर ने विकेट लेकर इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO
पर उन्होंने अब एक ऐसी बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है जिसे कभी महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम नहीं कर सके। बता दें कि टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड पहले ही अकमल के पास था, लेकिन टी 20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले वह दुनिया के वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
IPL 2020: KXIP के लिए गेल का खेलना तय, जानिए किस टीम के खिलाफ शामिल होंगे प्लेइंग XI में
कामरान अकमल ने यह कारनामा पाकिस्तान में खेले जा रहे नेशनल टी 20 कप के दौरान किया । सेंट्रल पंजाब और साउदर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में कामरान ने इतिहास रचा ।साउदर्न पंजाब के कप्तान शान मसूद जैसे ही जाफर गौहर की गेंद पर स्टंपिंग आउट हुए वैसे ही कामरान के खाते में 100 वीं स्टंपिंग आ गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी इस मामले में कामरान से पीछे हैं।
LIVE IPL 2020, DC vs RR: मैच में हुआ टॉस, दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग XI देखें
धोनी के खाते में 84 स्टंपिंग हैं, वहीं तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 60 स्टंपिंग की हैं। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 59 स्टंपिंग के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 52 स्टंपिंग के साथ मोहम्मद शहजाद पांचवें नंबर पर हैं। कामरान अकमल से पहले कोई यह कारनामा नहीं कर सका । बता दें कि इन दिनों जहां पाकिस्तान के खिलाड़ी टी 20 कप में खेल रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स और बाकी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।

The first wicketkeeper to record 100 stumpings in T20 cricket, congratulations @KamiAkmal23 on a wonderful achievement!#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/OjZ32fVIvT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2020

