Samachar Nama
×

kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बात

बॉलीवुड की फिल्म का मशहूर गाना तुझे ना देखूं तो चैन जरूर आपको याद होगा। भले ही ये फिल्म आपको नहीं याद होगी। रंग फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में अभिनेत्री दिव्या भारती और कमल सदाना नजर आए थे। कमल सदाना का नाम भले ही किसी को याद
kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बात

बॉलीवुड की फिल्म का मशहूर गाना तुझे ना देखूं तो चैन जरूर आपको याद होगा। भले ही ये फिल्म आपको नहीं याद होगी। रंग फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में अभिनेत्री दिव्या भारती और कमल सदाना नजर आए थे। कमल सदाना का नाम भले ही किसी को याद ना हो लेकिन उनको देखने के बाद 90 के दशक के लोगों यादें ताजा हो जाएंगी। कमल सदाना बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता जिन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकी है। 90 के दशक में कमल सदाना एक चर्चित नाम हुआ करते थे। लेकिन कमल सदाना की जिंदगी का एक ऐसा सच है जिसको जानकर आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बातजी हां आपको बता दें कि कमल सदाना का परिवार उनके जन्मदिन पर ही तबाह हो गया था। कमल सदाना का जन्म 21 अक्टूबर को 1970 को हुआ था और अभिनेत्री के 20वें जन्मदिन पर ही उनका परिवार तबाह हो गया था। ​कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता कमल सदाना ने टीवी में भी काम किया है इसके अलावा उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी हाथ आजमाया है।kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बात उन्होंने साल 2007 में कक्रश नाम की एक फिल्म का निमा्रण किया इसके अलावा उन्होंने रोर बनाई है। लेकिन उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन उनके 20वें जन्मदिन पर उनके पिता ने मां और बहन को गोली मार दी थी।kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बात क्योंकि कमल की मां सइदा और पिता बृज सदाना के बीच झगड़े हुआ करते थे उनके जन्मदिन पर भी ऐसा ही हुआ था जिसमे उन्होंने उनकी मां और बहन को गोली मार दी और खुद को भी खत्म कर लिया था। लेकिन यहां पर सबसे हैरत की बात ये है कि अभिनेता को ये बात नहीं पता थी कि उनके पिता ने गोली क्यों चलाई थी।kamal Sadanah Birthday: जन्मदिन के दिन ही ​तबाह हो गया था इस अभिनेता का पूरा परिवार, जानें क्या है पूरी बात

गौहर खान की हुई बिग बॉस 14 से विदाई, अब इनकी बारी

DDLJ turns 25: जब काजोल से पूछा गया अगर बेटी न्यासा शाहरूख के बेटे आर्यन के साथ भाए जाए तो क्या होगा उनका रिएक्शन

Kapil Sharma digital debut: घर घर में अपनी कॉमेडी से मशहूर कपिल शर्मा डिजिटल डेब्यू की तैयारी में, वसूली मोटी रकम

Share this story