Samachar Nama
×

Kamal Nath ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म कू पर खाता खोला, अकाउंट हुआ वेरीफाइड

सेाशल मीडिया के भारतीय प्लेटफार्म और ट्वीटर के प्रति़द्वंद्वी-कू- पर अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी अपना अकाउंट खोल लिया है। उन्होंने इसका ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर किया है। कमल नाथ ने देशवासियों को कू प्लेटफार्म पर आने और उन्हें फॉलो करने कर निमंत्रण भी दिया। इसी के साथ उन्होंने अपनी
Kamal Nath ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म कू पर खाता खोला, अकाउंट हुआ वेरीफाइड

सेाशल मीडिया के भारतीय प्लेटफार्म और ट्वीटर के प्रति़द्वंद्वी-कू- पर अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी अपना अकाउंट खोल लिया है। उन्होंने इसका ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर किया है। कमल नाथ ने देशवासियों को कू प्लेटफार्म पर आने और उन्हें फॉलो करने कर निमंत्रण भी दिया। इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली कू में देश के अवाम के नाम एक सन्देश देते हुए लिखा “इस नए प्लेटफार्म ह्यकूह्य पर जुड़कर उत्साहित हूं।”

हाल में हुए ट्विटर और सरकार के विवाद में कहा जा रहा था कि कू एक माध्यम है जो सरकार अपने लिए इस्तेमाल कर रही है पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कू पर अपने खता खोला।

इस पूरे मामले में कू संस्थापक मयंक बिदवात्का का कहना है, “कू सबका है है और हम सभी को इस प्लेटफार्म पर आमंत्रित देश के नागरिक के तौर पर कर रहे है न कि उसके धर्म जाति पर भेद भाव कर। चाहें फिर कोई सरकार के नेता हो या फिर कोई विरोध पार्टी में नेता। आज कमल नाथ ने अपना सफर कू के साथ शुरू किया है। हम यही आशा करते है कि इसी तरह कू पर और बुलंद आवाजें दस्तक देती रहे।”

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story