Samachar Nama
×

कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल

जयपुर । हम सभी को आज बहुत ही सामन्या सी परेशानी है जो आज मुसीबत बनती जा रही है वह है बालों की ग्रोथ को लेकर । अक्सर लोगों को यह परेशानी होती है की उनके बालों की ग्रोथ बढ़ ही नहीं पाती है । साथ ही जिस तरह की हमारी ज9इवान शेली और खापान
कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल

जयपुर । हम सभी को आज बहुत ही सामन्या सी परेशानी है जो आज मुसीबत बनती जा रही है वह है बालों की ग्रोथ को लेकर । अक्सर लोगों को यह परेशानी होती है की उनके बालों की ग्रोथ बढ़ ही नहीं पाती है । साथ ही जिस तरह की हमारी ज9इवान शेली और खापान हो चला है उसके कारण बालों को पोषण है की मिल ही नहीं पाता है । ऐसे मेन बालों का गिरना और ग्रोथ ना हो पाना बहुत ही आम बात होती है । कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल
आज हम आपको बालों की ग्रोथ को किस तरह से फिर से बढ़ाया जाये और इस तरह से उनकी देखभाल किया जाये इस बारे मे बताने जा रहे हैं आइये जानते हैं इस बारे मेन की क्या है यह तरीका ? कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल
कलौंजी के तेल में एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने, बालों के झड़ने का इलाज करने और बालों के समय से पहले सफ़ेद होने से रोकते हैं। अगर आप बालों को तेजी से बढ़ता हुआ देखना चाहती हैं तो दो मुट्ठी कलौंजी लेकर उसे पांच कप पानी में उबालें। करीबन दस मिनट उबालने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को छान लें। अब इसमें एक टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिक्स करें। कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल
इसकी कम से कम 15 मिनिट अपने बा,लोन मेन मसाज करे और साथ ही इसके 45 मिनिट बाद बाल धो लें ।
कलौंजी और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और हल्का गर्म करें। इसके बाद आप बालों पर इस तेल से मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद बालों को नार्मल शैंपू से धो लें। कलोंजी का तेल बालों के लिए हैं वरदान , करें इसका इस तरह से इस्तेमाल

Share this story