Samachar Nama
×

आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वाद

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बहुत खास महत्व दिया जाता हैं वही हर साल भादों मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता हैं इसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं साथ ही महिलाएं कजरी तीज का व्रत भी रखती हैं इस बार यह व्रत 6 अगस्त यानी की
आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वाद

हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बहुत खास महत्व दिया जाता हैं वही हर साल भादों मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता हैं इसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं साथ ही महिलाएं कजरी तीज का व्रत भी रखती हैं इस बार यह व्रत 6 अगस्त यानी की आज रखा जा रहा हैं। आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वादयह व्रत श्रावण पूर्णिमा के तीसरे दिन पड़ता हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए और कुंवारी कन्याएं मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। इस व्रत को निर्जला किया जाता हैं इस दिन शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती हैं कजरी तीज का त्योहारा महिलाओं के लिए बहुत ही खास महत्व रखता हैं।आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वाद

आज के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर अपने नित्यकर्मा से निवृत हो कर मिट्टी और गोबर से दीवार के किनारे एक तालाब जैसी आकृति बनाएं। तालाब के पास नीम की टहनी को लगाएं। फिर कच्चा दूध और जल डालें और एक दीपक जलाएं। नीमड़ी माता को जल, रोली लगाकर अक्षत अर्पित करें। आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वादअपनी अनामिका उंगली का प्रयोग करते हुए नीमड़ी माता के पीछे की दीवार पर मेहंदी लगाएं और रोली की 13 बिंदिया लगाएं। इसके बाद तर्जनी उंगली के प्रयोग से काजल की 13 बिंदियां लगाया जाता हैं। नीमड़ी माता को मोली, रोली, मेहंदी, काजल और वस्त्र अर्पित करें। इसके बाद पूजन की सभी सामग्री माता को अर्पित करें। मान्यता हैं कि यह व्रत करने से शादीशुदा जीवन में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता हैं और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर को प्राप्त करती हैं।आज इस विधि से करें कजरी तीज का व्रत, मिलेगा शिव पार्वती का आशीर्वाद

Share this story