Samachar Nama
×

​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनता कादर खान आज हमारे बीच नहीं है। उनका निधन कुद साल पहले ही हो गया था। आज यानी 22 अक्टूबर को कादर खान का जन्मदिन है। कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में काबुल अफगानिस्तान में हुआ था। कादर खान अपने समय के एक शानदार अभिनेता है जिन्होंने
​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनता कादर खान आज हमारे बीच नहीं है। उनका निधन कुद साल पहले ही हो गया था। आज यानी 22 अक्टूबर को कादर खान का जन्मदिन है। कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में काबुल अफगानिस्तान में हुआ था। कादर खान अपने समय के एक शानदार अभिनेता है जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान एक से एक कई दमदार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को आज भी दर्शक बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कादर खान सिर्फ एक दिग्गज अभिनेता ही नहीं बल्कि एक दमदार कॉमेडियन और डायलॉग राइटर भी रह चुके है। उन्होंने एक नहीं कई मशहूर फिल्मों के डायलॉग लिखे है। उनके लिखे डायलॉग को आज भी लोग पसंद करते है।

​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

कादर खान को लोग उनके अभिनय के लिए जानते है उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडियन का किरदार निभाकर हंसाने का काम किया है। कादर खान ने अपने करियर के दौरान आपार शोहरत हासिल की है। हाालंकि ये शोहरत उनको खैरात में नहीं मिली है। उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। ​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मतआज हम आपको कादर खान के जन्मदिन के मौके पर कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं। कादर खान का जन्म​ तो अफगानिस्तान में हुआ था लेकिन बाद में उनका परिवार मुंबई आ गया था। मुंबई के कमाठीपुरा में उनका परिवार रहता था। ​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मतशुरूआत में उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं की जिसकी वजह से उनकी मां उनको स्कूल में ना भेजकर मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजती थीं। इस दौरान कादर खान अक्सर कब्रिस्तान में चले जाते थे। उस समय उनकी उम्र 8 से 9 साल थी। वो कब्रिस्तान में जाकर चिल्लाते थे क्योंकि उनकी आवाज बचपन से ही भारी थी। ​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मतवो हमेशा की तरह वहां पर चिल्ला रहे थे तो एक शख्स की नजर उन पर पड़ी। तो उस शख्स ने पूछा कि, यहां क्या कर रहे हो। उन्होंने कहा कि वो हर राज अच्छी बात पढ़ते है उसका रियाज करते है। वो शख्स कोई और नहीं अशरफ खान थे जो खुद एक अभिनेता है। ​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मतइसके बाद अशरफ ने उनको एक प्ले में काम करने का आफर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। इसके बाद उनको काम का आफर मिलने लगा और वो बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता बन गए। उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में अभिनय और कुछ 250 फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं।​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

Upcoming web series: जल्द ही रिलीज होने वाली है ये धांसू वेब सीरीज, नंबर 2 का सभी को इंतजार

​Desi Gangster drama web series: इन देसी गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Share this story