Samachar Nama
×

19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

हिंदू पंचांग के मुताबिक अगहन माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालभैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं वही इस दिन कालभैरव की विशेष पूजन और आराधना की जाती हैं। इस बार कालभैरव अष्टमी 19 नवंबर यानी की कल मनाई जाएगी। कालभैरव का उल्लेख हिंदू पौराणिक ग्रंथों में मिलता हैं। शिव पुराण के मुताबिक कालभैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं।
19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

हिंदू धर्म शास्त्रों में पूजा पाठ और व्रत उपवास को विशेष महत्व दिया गया हैं। वही हिंदू पंचांग के मुताबिक अगहन माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालभैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं वही इस दिन कालभैरव की विशेष पूजन और आराधना की जाती हैं। इस बार कालभैरव अष्टमी 19 नवंबर यानी की कल मनाई जाएगी।19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमीकालभैरव का उल्लेख हिंदू पौराणिक ग्रंथों में मिलता हैं। शिव पुराण के मुताबिक कालभैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं। वही ब्रह्मवैवर्त पुराण के उल्लेखानुसार कालभैरव श्रीकृष्ण के दाहिने नेत्र से प्रकट हुए थे, जो आठ भैरवों में से एक थे। कालभैरव रोग, भय, संकट और दुख के स्वामी माने जाते हैं। इनकी आराधना से मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।

19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

वही स्कंद पुराण के अवंति खंड के मुताबिक भैरव के आठ रूप हैं इनमें से कालभैरव तीसरा रूप माने जाते हैं शिव पुराण के मुताबिक माना जाता हैं कि शाम के वक्त जब रात्रि अगमन और दिन समाप्त होता हैं तब प्रदोष काल में शिव के रौद्र रूप से भैरव प्रकट हुए थे। भैरव से ही अन्य सात भैरव और प्रकट हुए जिन्हें अपने कर्म और रूप के मुताबिक नाम दिए गए हैं। ये हैं नाम— रुरुभैरव, संहारभैरव, कालभैरव, असितभैरव, क्रोधभैरव, भीषणभैरव, महाभैरव, खटवांगभैरव।

19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

बता दें कि भैरव का मतलब है भय को हरने वाला या भय पर विजय पाने वाला, इसलिए कालभैरव रूप की पूजा करने से मृत्यु और हर तरह के संकट का भय दूर हो जाता हैं नारद पुराण में बताया गया हैं कि कालभैरव की पूजा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

हिंदू पंचांग के मुताबिक अगहन माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालभैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं वही इस दिन कालभैरव की विशेष पूजन और आराधना की जाती हैं। इस बार कालभैरव अष्टमी 19 नवंबर यानी की कल मनाई जाएगी। कालभैरव का उल्लेख हिंदू पौराणिक ग्रंथों में मिलता हैं। शिव पुराण के मुताबिक कालभैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं। 19 नवंबर को मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

Share this story

Tags