Samachar Nama
×

मंगलवार को है काल भैरव जन्माष्टमी, इन चीजों से करें भैरव को प्रसन्न

काल भैरव अपने भक्तों पर शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने व घर से नकारात्मक शक्तियां दूर करने में सदैव कृपा करते हैं। मंगलवार 19 नबंबर को काल भैरव अष्टमी है, इस दिन काल भैरव की पूजा अर्चना कर उपसना करने भक्तों की मनोकामना पुरी होती है व शत्रुओं का नाश होता है। हिन्दुओं में भैरव
मंगलवार को है काल भैरव जन्माष्टमी, इन चीजों से करें भैरव को प्रसन्न

काल भैरव अपने भक्तों पर शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने व घर से नकारात्मक शक्तियां दूर करने में सदैव कृपा करते हैं। मंगलवार 19 नबंबर को काल भैरव अष्टमी है, इस दिन काल भैरव की पूजा अर्चना कर उपसना करने भक्तों की मनोकामना पुरी होती है व शत्रुओं का नाश होता है। हिन्दुओं में भैरव को भगवान शिव का हीी अवतार माना गया है। भैरव अपने भक्तों को सभी संकटों से दुर रखते है।
जानीए पूजा का शुभ मूहुर्त एवं किस चीज का प्रसाद चढाने से भैरव प्रसन्न होते हैं –
19 नवंबर मंगलवार को शाम 3.35 बजे से भैरव अष्टमी शुरू होगी व 20 नवंबर दोपहर 1.41 बजे समाप्त होगी।
अष्टमी के दिन काल भैरव को काली उडद से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए। इस दिन सरसों के तेल में बने उडद की दाल के बडे, गुलगुले, कचैडी आदि का प्रसाद चढाने से भैरव प्रसन्न होते है।
काल भैरव को प्रसन्न करनें के लिए पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्ए
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!

Share this story