Jos Buttler ने IPL के गिनाए फायदे, टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल के फायदे गिनाए हैं। उनका कहना रहा कि टी 20 टूर्नामेंट काफी फायदेमंद है ना केवल आर्थिक रूप से बल्कि अनुभव प्राप्त करने की दृष्टिकोण से भी। बता दें कि जो बटलर का बयान ऐसे वक्त में आया है जब इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर किसी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।
IND vs ENG, T20 Series:रोहित के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, शिखर धवन होंगे बाहर
बता दें कि आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के ठीक बाद जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज खेलनी है । कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से यह संभव नहीं होगा कि आईपीएल 2021 से फ्री होने के ठीक बाद खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए खेलें।ऐसे में बटलर, जोफ्रा आर्चर , जॉनी बेयरस्टो और कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने के कारण टेस्ट मैच छोड़ने होंगे।
इस बात की पुष्टि टीम के कोच ने भी की है।आईपीएल को लेकर बात करते हुए जोस बटलर ने कहा, आईपीएल के फायदे हम सभी जानते हैं । यह केवल व्यक्ति के लिए नहीं , बल्कि इंग्लैंड के क्रिकेट पक्ष के रूप में बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर यह आईपीएल में भारत में खेला जा रहा है जहां टी 20 विश्व कप खेला जाएगा।
IPL 2021:मुंबई से छिन सकती है 10 मैचों की मेजबानी, सामने बड़ा कारण
मौद्रिक पुरस्कार तो स्पष्ट है लेकिन आपको जो अनुभव प्राप्त होता है वो अलग है। इस तरह इसमें बहुत सारे प्लस प्वाइंट्स हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी 12 मार्च से भारत के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलेंगे, इसके बाद भारत दौरे पर ही उन्हें वनडे सीरीज खेलनी है । इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी टी 20 और वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेलने के बाद फिर आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे।

