Samachar Nama
×

AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय

जयपुर(स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज का आगाज हुआ वो भी भारत की 34 रनों से हार के साथ । पहले वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 1-0 के बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है । सिडनी ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला गया । इस मैच में भारतीय टीम
AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय

जयपुर(स्पोर्ट्स डेस्क)  ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज का आगाज हुआ वो भी भारत की 34 रनों से हार के साथ ।  पहले वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम  सीरीज में 1-0 के बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है । सिडनी ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला गया । इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हर विभाग  में मात दी । कंगारू ने पहले बल्लेबाजी करके दम दिखाया और 50 ओवर में 288 रनों का स्कोर खड़ा किया।

AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय  जिसके जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा के शतक के दम पर 254 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाडी़ जोल रिचर्डसन ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे । गौरतलब है कि पिछले दिनों टेस्ट सीरीज में मात खाने वाले भारत ने वनडे में जबरदस्त वापसी की है । AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय गौर किया जाए तो जोल रिचर्डसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के प्रमुख 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया और उन्होंने अपने 10 ओवर में 26 रन दिए और 4 विकेट लिए । इस दौरान कोहली, रायडू, कार्तिक और जडेजा को पवेलियन की राह दिखाई। AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय जोल रिचर्जडसन ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए कहा कि – इसका श्रेय पीटर हैंड्सकॉम्ब को जाता है। उन्होंने हमें इसके लिए मध्य में काफी रन दिए। लेकिन फिंच ने मुझे आकर कहा कि जब आप किसी टीम के तीनों विकेट ले लेत हैं तो आपका लक्ष्य क्या होना चाहिए। उनको हासिल करने को मैं हमेशा के लिए संजो रखने जा रहा हूं लेकिन जीत से खुशी मिलती है। गौरतलब है कि भारतीय टीम को अगले मुकाबले में बड़ी  सावधानी से उतरना होगी। AUSvsIND- मैन ऑफ द मैच बने जोएल रिचर्डसन ने इनको दिया अपनी सफलता का पूरा-पूरा श्रेय

Share this story