Samachar Nama
×

T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है।टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम की कप्तानी जो रूट करते हुए नजर आएंगे। वैसे टेस्ट सीरीज के आगाज का होने से पहले जो रूट ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह इस साल भारत में होने वाले
T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है।टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम की कप्तानी जो रूट करते हुए नजर आएंगे। वैसे टेस्ट सीरीज के आगाज का होने से पहले जो रूट ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह इस साल भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते हैं।

IND VS ENG:भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम में हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा जो रूट ने बुधवार को बात करते हुए कहा, मेरे लिए सबसे अहम चीज यही है कि इंग्लैंड विश्व कप में अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ आए और हमें वहां जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिले और उम्मीद करता हूं उस टीम का हिस्सा बन सकूं । अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं उन खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करूंगा, क्योंकि 50 ओवर के विश्व कप में हमने जो हासिल किया, उसके बाद यह शानदार उपलब्धि होगी।

IND vs ENG: जानिए चेन्नई के चेपक मैदान के कैसे हैं आंकड़े

T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा बता दें कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच जो रूट के लिए 100 वां टेस्ट मैच होगा। जो रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 49.39 की औसत और 54.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 8249 रन बनाए हैं। टेस्ट में रूट 19 शतक और 49 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने Rishabh Pantकी वीरेंद्र सहवाग से की तुलना , तारीफ कही बड़ी बात

T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा वहीं वनडे के तहत रूट ने 149 मैचों में 50.10 की औसत और 86.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 5962 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के तहत 149 मैचों में रूट ने 893 रन बनाए हैं। टी 20 में 5 अर्धशतक रूट जड़ चुके हैं। आगामी टी 20 विश्व कप में जो रूट खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें इंग्लैंड की टीम में मौका मिलेगा या नही , यह तो देखने वाली बात रहती है।T20 World Cup का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जाहिर की इच्छा

Share this story