Samachar Nama
×

Jhaarkhand:झारखंड में भी बढ़ा लॉक डाउन,इन सेवाओं को रहेगी छूट

कोरोना का कहर बढे ही जा रहा है। बीते 24 घण्टोमे देश में कोरोना के आंकड़े 4 लाख को पार कर चुके है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी राज्य में चल रहे मिनी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। सरकार के नए आदेश के अनुसार, 13 मई तक अब वह पर लॉकडाउन को बढ़ा
Jhaarkhand:झारखंड में भी बढ़ा लॉक डाउन,इन सेवाओं को रहेगी छूट

कोरोना का कहर बढे ही जा रहा है। बीते 24 घण्टोमे देश में कोरोना के आंकड़े 4 लाख को पार कर चुके है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी राज्य में चल रहे मिनी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। सरकार के नए आदेश के अनुसार, 13 मई तक अब वह पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस अवधि के दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने नए दिशानिर्देशों में कई चीजों को छूट दी है। इसके तहत दवा, स्वास्थ्य देखभाल, चिकित्सा उपकरण से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, राशन की दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। होटल और रेस्तरां को केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है।Jharkhand extends lockdown-like restrictions till 13 May ...

बता दे की झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीँ इस दौरान वहां पर संक्रमण के 5,974 नए मामले सामने आये हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 3,205 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2,57,345 लोग संक्रमित हैं। राज्य में अब तक 1,94,433 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 59,707 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों का परीक्षण किया गया है।COVID: Jharkhand extends lockdown-like restrictions till ...

कोरोना पर काबू पाने के लिए वहां की पुलिस ने 23 अप्रैल से लागू हुए बंद के दौरान मास्क न पहनने वाले 31,131 लोगों से अब तक 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है। झारखंड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मास्क न पहनने वालों से कुल 25,01,940 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Share this story