Samachar Nama
×

JEE Mains:कोरोना के चलते JEE मेन की परीक्षा फिर टली

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने प्रस्तावित 2021 सत्र जेईई मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। मालूम हो की जेईई मेन मई 2021 सत्र की परीक्षाएं 24, 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित होने वाली थीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने खुद इस बात की जानकारी दी कि NTA ने
JEE Mains:कोरोना के चलते JEE मेन की परीक्षा फिर टली

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने प्रस्तावित 2021 सत्र जेईई मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। मालूम हो की जेईई मेन मई 2021 सत्र की परीक्षाएं 24, 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित होने वाली थीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने खुद इस बात की जानकारी दी कि NTA ने JEE मेन मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्री के अनुसार, “ZEEe (मुख्य) – मई 2021 सत्र कोरोना की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है”।NTA JEE Main 2020 Day 3 paper analysis: 'Physics was ...

मालूम हो की JEE का सत्र -3, जो की अप्रैल में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाने वाला था को पहले ही स्थगित कर दिया गया है। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अप्रैल की स्थगित परीक्षाओं और जेईई मुख्य परीक्षा 2021 के सत्र की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। एजेंसी ने स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि वे तब तक NTA अभ्यास ऐप पर परीक्षा की तैयारी करते रहें।JEE Main 2020: Answer key and merit list to be released ...बता दे की इस साल JEE मेन की परीक्षा का चार सेशन में आयोजन हो रहा है। इसके तहत पहले दो सेशन की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में पहले ही करवाई जा चुकी हैं। इसके बाद तीसरे सत्र की परीक्षा 27,28,29,और 30 अप्रैल में प्रस्तावित थी। लेकिन,अब ये स्थगित हो गयी है।

Share this story