Samachar Nama
×

जसप्रीत बुमराह ने रचा वर्ल्ड इतिहास, किया एेसा काम, जो किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया

कोलंबो। इंडिया टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एेसी उपलब्धि हासिल कर ली जो अब तक दुनिया का कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। बुमराह ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें व अंतिम वनडे में उपुल थरंगा (48) को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाकर एडम्स और मैके के
जसप्रीत बुमराह ने रचा वर्ल्ड इतिहास, किया एेसा काम, जो किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया

कोलंबो। इंडिया टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एेसी उपलब्धि हासिल कर ली जो अब तक दुनिया का कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। बुमराह ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें व अंतिम वनडे में उपुल थरंगा (48) को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाकर एडम्स और मैके के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इसके बाद पुष्पकुमारा (8) को बोल्ड कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बताया जा रहा है कि वनडे में पांच मैचों की सीरीज में 15 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

बताया जा रहा है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के आंद्रे एडम्स और क्लिंट मैके के नाम दर्ज था। इन्होंने ने पांच मैचों की सीरीज में 14-14 विकेट झटके थे। एडम्स ने 2002-03 में भारत के खिलाफ 14 विकेट लिए थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैके ने 2009-10 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट अपने नाम किए थे।

भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने 27 अगस्त को पालेकेले में खेले गए तीसरे वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर पर 5 विकेट लिए थे, उन्होंने वनडे करियर में पहली बार किसी मैच में 5 विकेट झटके थे। इंडिया ने श्रीलंका से दूसरी बार वनडे सीरीज 5-0 से जीत ली है।

Share this story