Samachar Nama
×

Ajit doval office Reiki: पाकिस्तान की साजिश का खुलासा, जैश आतंकी ने की डोभाल के दफ्तर की रेकी फिर…

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियो ने ये कदम डोभाल के दफ्तर की रैकी का वीडियो सामने आने के बाद उठाया है। 6 फरवरी को कश्मीर के शोपियां में रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद ही वीडियो निकलकर सामने
Ajit doval office Reiki: पाकिस्तान की साजिश का खुलासा, जैश आतंकी ने की डोभाल के दफ्तर की रेकी फिर…

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियो ने ये कदम डोभाल के दफ्तर की रैकी का वीडियो सामने आने के बाद उठाया है। 6 फरवरी को कश्मीर के शोपियां में रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद ही वीडियो निकलकर सामने आया है। आतंकी को ये वीडियो अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजने थे जिसे वो एक डॉक्टर के नाम से पहचानता था।

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैश का आतंकी हिदायतुल्ला मलिक ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के कहने पर डोभाल के दफ्तर की रेकी की थी। बता दें कि हिदायतुल्ला मलिक को अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था। वह जैश के फ्रंट ग्रुप लश्कर-ए-मुस्तफा का मुख्य है। गिरफ्तारी के वक्त मलिक के पास से भारी तादाद में गोला बारूद बरामद किए गए थे। मीडिया खबरों के अनुसार, मलिक ने बताया कि वो 24 मी 2019 को इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली उतरा था।

मलिक को डोभाल के दफ्तर पटेल भवन के अलावा CISF की सुरक्षा का वीडिया बनाना था। इसके बाद मलिक को ये वीडियो वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर को भेजने थे। NSA डोभाल बालाकोट एयर स्ट्राइक और उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के निशाने पर हैं। जैश सरगना मसूद अजहर से भी डोभाल की पुरानी दुश्मनी है। 1994 को मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के बाद डोभाल ने उससे पूछताछ की थी। 1999 मे कंधार विमान अपहरण के बाद डोभाल ही मसूद अजहर को लेकर कंधार एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

Share this story