Samachar Nama
×

जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू

जयपुर। आजकल आमतौर पर देखा जाता है कि हम अपने फोन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करते है लेकिन किसी कारणवश हमारा फोन हमारे हाथ से स्लिप हो जाता है या अन्य किसी वजह से गिर जाता है तो फोन में स्क्रैच पड़ जाते हैं जिसकी वजह से हमारा फोन बेकार लगने लगता है
जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू

जयपुर। आजकल आमतौर पर देखा जाता है कि हम अपने फोन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करते है लेकिन किसी कारणवश हमारा फोन हमारे हाथ से स्लिप हो जाता है या अन्य किसी वजह से गिर जाता है तो फोन में स्क्रैच पड़ जाते हैं जिसकी वजह से हमारा फोन बेकार लगने लगता है तो आइए जानते है इससे रिलेटेड कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हम इन स्क्रैच को हटाकर नये जैसा बना सकते है। तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ आसान से घरेलु उपाय जिनके माध्यम से हम फोन में लगे स्क्रैच को कुछ हद तक कम कर सकते है।

जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू

  • जैसा कि हम जानते है कि जिस टूथपेस्ट का उपयोग आप दांतो के लिए करते है उसी टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप अपने फोन के स्क्रैच पर कर सकते है। और एक चीज का खासकर ध्यान रखना है इसे लगाते समय स्पीकर्स को बचाना है। सबसे पहले आपको रूई या फिर कोई भी नरम कपड़ा लेकर उस पर टूथपेस्ट लगाएं और इस टूथपेस्ट लगे रूई को स्क्रीन पर हल्के-हल्के और गोल गोल घुमाएं। और थोड़ी देर के बाद आपको खुद महसूस होगा कि यह काफी हद तक साफ हो गया है। अब आप साफ कपड़े से टूथपेस्ट के निशान को हटा दें और ये भी ध्यान रखना है कि यह जेल वाला टूथपेस्ट न हो। यदि आपने स्क्रीन पर गार्ड लगा रखा है और उसमें स्क्रैच है तो ये तरीका काम बेहतर काम करेगा।जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू
  • घर में केक या छोले बनाने के लिए जिस बेकिंग सोड़े का इस्तेमाल किया जाता है जो इस बेकिंग सोड़ा की सहायता से हम फोन के स्क्रैच को कम कर सकते है। तो सबसे पहले एक कटोरी में बैकिंग सोड़ा ले और उसमें थोड़ा पानी डालें और इसका एक पतला पेस्ट बना लें ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। अब इस पेस्ट को फोन के जिस हिस्से पर भी स्क्रैच हो वहां पर इस पेस्ट को रूई की सहायता से लगा दें और हल्के हाथों से गोल गोल घुमाएं ऐसा करने के थोड़ी देर बाद ही आपको लगेगा कि यह काफी हद तक साफ हो गया है।जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू
  • बेबी पाउडर भी लगभग-लगभग सभी के घरों में मिल ही जाता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको थोड़े से पानी में बेबी पाउडर डालकर उसका पेस्ट बनाना है और इस पेस्ट को स्क्रैच पर रूई की मदद से गोलाकार मोशन में घुमाना है ऐसा करने के थोड़ी देर बाद ही स्क्रीन के स्क्रैच साफ होते हुए नजर आयेंगे।जानिए स्क्रैच हुए फोन को कैसे इन ट्रिक्स एंड टिप्स से कर सकते है तुरंत न्यू

Share this story