Samachar Nama
×

Governor Vs Mamta: मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के दौरान राजयपाल ने फिर दी TMC को नसीहत

बंगालमे आज ममता बनर्जी की कैबिनेट ने भी शपथ ले ली है। बहरहाल,इसी के साथ एक बार फिर से सीएम और राजयपाल के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। बीते 5 दिनों में आज दूसरी बार राजयपाल की नाराजगी ममता और उनके कैबिनेट मंत्रीमंडल को झेलनी पड़ी है। राजयपाल जगदीप धनखड़ ने आज
Governor Vs Mamta: मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के दौरान राजयपाल ने फिर दी TMC को नसीहत

बंगालमे आज ममता बनर्जी की कैबिनेट ने भी शपथ ले ली है। बहरहाल,इसी के साथ एक बार फिर से सीएम और राजयपाल के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। बीते 5 दिनों में आज दूसरी बार राजयपाल की नाराजगी ममता और उनके कैबिनेट मंत्रीमंडल को झेलनी पड़ी है। राजयपाल जगदीप धनखड़ ने आज सरकार को राजधर्म निभाने की नसीहत दी है। औरकहा है की हिंसा के प्रति सरकार के रवैये को देखकर लगता है की सरकार भी ऐसा ही कुछ चाहती थी।Post poll violence in Bengal: MHA asks Governor for report on law and ...

धनखड़ ने आगे कहा की राज्य सरकार को जमीनी स्तर पर स्थिति को देखना चाहिए और जनताका विश्वास हासिल करना चाहिए। सरकार को उन लोगो पर नकेल कसनी चाहिए जो लोकतंत्र के धागो को तोड़ने की कोशिशों में लगे हुए है। राजयपाल ने आगे कहा की राज्य सरकार की इन हिंसा पर प्रतिक्रिया उनसे छिपी नहीं है और उनके रवैये से दीखता है की राज्य सरकार भी ये ही चाहती थी।Narada case: Bengal Governor sanctions prosecution of TMC's Subrata ...राज्यपाल ने आगे कहा कि उन्होंने 3 मई को बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कोलकाता पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। इसी दिन राज्य के चीफ सेक्रेटरी से भी माहौल को काबू में करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा मांगा। लेकिन इसको लेकर उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी। राजयपाल ने साथ ही में ये भी कहा की अधिकारियों ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम को इन मामलो की रिपोर्ट भेजी थी, पर उन्होंन। ये रिपोर्ट उन्हेंनहीं भेजी।

Share this story