Samachar Nama
×

100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) 2019 विश्वकप अगले साल खेला जाना है और उससे पहले विश्व की तमाम टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट के हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता है। विश्व में कई रिकॉर्ड बनते हैं। हम यहां वनडे क्रिकेट के ऐसे तीन रिकॉर्ड के बारे
100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में

जयपुर  (स्पोर्ट्स डेस्क)  2019 विश्वकप अगले साल खेला जाना है और उससे पहले विश्व की तमाम टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट के हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता है। विश्व में कई रिकॉर्ड बनते हैं। हम यहां वनडे क्रिकेट के ऐसे तीन रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई सालों तक नहीं टूटंगे । 100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में

सबसे पहला रिकॉर्ड, 12 ओवर में मात्र 6 रन- विश्वकप की शुरूआत 1975 में हुई थी। उस विश्व कप में भारत के गेंदबाज किशन सिंह बेदी ने ये रिकॉर्ड बनाया था। उस समय वनडे क्रिकेट 60-60 ओवर का होता था। एक गेंदबाज 12 ओवर फेंक सकता था। उस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ किशन सिंह बेदी ने 12 ओवर में मात्र 6 रन दिए थे।

100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में दूसरा रिकॉर्ड, बेस्ट कप्तानी – वर्ल्डकप में हर टीम का कप्तान अपनी टीम से अच्छे से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करता हैं ताकि टीम के साथ साथ उसका रिकॉर्ड भी बेहतर बने। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अब तक वर्ल्डकप के सबसे सफलतम कप्तान हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये वर्ल्डकप में 29 मैचों में टीम की कमान संभाली हैं, जिसमें से 26 में टीम को जीत मिली हैं। और इस दौरान उन्होंने टीम को 2 बार विश्व विजेता भी बनाया हैं।

100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में तीसरा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार 50 + का स्कोर- विश्वकप में हर बल्लेबाज कम से कम अर्धशतक तो लगाना ही चाहता है। विश्वकप में भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन सबसे ज्यादा 50 रन का आंकड़ा पार किया है ।उन्होंने विश्वकप को 44 पारियों में 21 बार 50 रन से ज्यादा स्कोर बनाया है।इसमें सचिन के 15 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं।

100 साल लग जायेंगे वर्ल्डकप इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड टूटने में

Share this story