Samachar Nama
×

स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

ब्राउन शुगर से बना स्क्रब स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन को भी कम करता है और डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी कम करता है। स्वस्थ स्कैल्प के लिए आप ब्राउन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह स्कैल्प को नमी प्रदान करते हैं ।
स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

जयपुर । आज कल की जीवन शेली जिस तरह की हो चली है उसके चलते स्किन को लेकर परेशानियाँ होना बहुत ही लाज़मी सी बात है । ऊपर से जिस तरह का खानपान हो चला है उसके साथ ही पूरी सहभागिता निभाता है रोज का बढ़ता हुआ प्रदूषण और तनाव । इन सभी के चलते हमारे शरीर पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं जो की हमको बीमार बनाते हैं और इतना ही नही यह प्रभाव हमारे लिए कई बार घातक भी सिद्ध होते हैं ।स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

इन सभी परेशानियों के बीच आज एक बहुत ही आम परेशानी है जिसका नाम है बालों और स्कैल्प की परेशानी , आज के समय मे ज़्यादातर लोग इस परेशानी से झुंझ रहे हैं की उनके स्केप में खुजली होना , रूखापन , डेंद्ररफ होना और भी कई तरह की दिक्कत हो रही होती है जो की उनके लिए परेशानी का सबब बनती ही जा रही है इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपको बहुत ही आसान और बहुत ही कमाल का होम मेड स्क्रब बताने जा रहे हैं ।स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

  • 2 चम्मच ब्राउन शुगर में 2 चम्मच दलिया मिलाएं और फिर उसमें 2 चम्मच कंडीशनर को मिक्स करें। अब इसमें 15 बूंद जैतून का तेल मिलाएं।
  • 1 चम्मच ब्राउन शुगर, 1 चम्मच शैंपू, 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 3 बूंद टी-ट्री ऑयल मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प लगाकर 20-25 मिनट तक छोड़ दें। फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • 2 चम्मच ब्राउन शुगर, 2 चम्मच नींबू का जूस, 2 चम्मच जोजोबा ऑयल और 1 चम्मच नमक का पेस्ट बनाएं और उसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

ब्राउन शुगर स्क्रब के फायदें:

  • स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और एक प्रकार से नचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
  • ब्राउन शुगर सक्रब स्कैल्प की त्वचा के पीएच के स्तर को नियंत्रित करता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।
  • ब्राउन शुगर स्कैल्प स्कैल्प के टॉक्सिंस को फ्लश करता है और स्कैल्प को नमी प्रदान करता है।
  • ब्राउन शुगर स्क्रब बालों और स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु को नष्ट कर देता है।स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

ब्राउन शुगर से बना स्क्रब स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन को भी कम करता है और डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी कम करता है।  स्वस्थ स्कैल्प के लिए आप ब्राउन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह स्कैल्प को नमी प्रदान करते हैं।

 

ब्राउन शुगर से बना स्क्रब स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन को भी कम करता है और डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी कम करता है।  स्वस्थ स्कैल्प के लिए आप ब्राउन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह स्कैल्प को नमी प्रदान करते हैं । स्कैल्प की हर परेशानी का इलाज़ कर देगा ब्राउन शुगर स्क्रब

Share this story