Samachar Nama
×

आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

भारत के सफल कप्तानों से एक सौरव गांगुली ने हाल ही में अपनी किताब’ ए सेंचुरी इज नॉट इनफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पर बता दें इसी बीच अपनी इस किताब में उन्होंने आईपीएल 2012 को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा करके सबको हैरान कर दिया है। गांगुली की आईपीएल में शुरुआत
आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

भारत के सफल कप्तानों से एक सौरव गांगुली ने हाल ही में अपनी किताब’ ए सेंचुरी इज नॉट इनफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पर बता दें इसी बीच अपनी इस किताब में उन्होंने आईपीएल 2012 को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा करके सबको हैरान कर दिया है।

आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

गांगुली की आईपीएल में शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हुई थी और उन्होंने पहले तीन सीजन में इस टीम की कप्तानी भी की। हालांकि वह न तो कप्तानी और न ही बल्लेबाजी सो कोई कमाल कर पाए। इसका प्रभाव यह रहा कि 2011 में कोलकाता ने उन्हें नहीं खरीदा लेकिन पुणे वॉरियर्स के मालिक सुब्रत रॉय ने उन पर भरोसा जताया है।

 

आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

और उन्हें टीम में शामिल किया । इस घटना के जिक्र करते हुए लिखा है, फ्रेंचाइजी पुणे के नेता सुब्रत रॉय ने जब उन्हें कप्तान बनाया गया था तो वे काफी घबरा गए थे।

 

आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका था मैं बस उस वक्त यह समझने की कोशिश कर रहा था कि वह यह क्या कर रहे हैं।साल 2011 में पुणे वॉरियर्स ने युवराज सिंह को खरीदा था उन्हें कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया था।

 

आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी  युवराज को लेकर गांगुली ने कहा कि मैं दुविधा में था में उस इंसान को रिप्लेस करने जा रहा था जिसने कुछ महीने पहले मुझे आश्रय दिया था । मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या प्रतिक्रिया दूं । फिर मैंने खुद से कहा कि में आईपीएल नहीं खेलूंगा ।आईपीेएल 2012 के दौरान ये थी वो बात जो सौरव गांगुली को बेहद परेशान कर रही थी

 

 

Share this story