Samachar Nama
×

बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

बच्चों के स्वास्थय की चिंता के चलते चीन के हर स्कूल ने यह नियम निकाला है की बच्चों का चाहे काम पूरा हुआ हो या नही वह 10 बजे तक हर हाल में सो ही जाने चाहिए । इयसा बच्चों की सेहत के हिट के चलते किया गया। इतनाही नही बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी भी है की वह कम से कम 10 घंटे की नींद निकालें । ताकि उनका दिमाग और भी अच्छे से कार्यरत रहे ।
 बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

 

जयपुर । चीन का आदमी सोता नहीं सिर्फ काम करता है यह बात जग जाहीर हैं चीन जहां पहला देश ऐसा बन गया है जहां 5g नेटवर्क को काम में ले रहा है । ऐसे में आप सोच सकते हैं की चीन कितना आगे पाहुच गया होगा । आप सोच रहे होंगे की हम अचानक चीन की बात क्यों कर रहे हैं और बच्चों के सोने से चीन का क्या लेना देना है । बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

पर आपको यह बात जानकार हैरानी होगी की चीन ऐसा देश बन गया है जहां पर ना सिर्फ 5g काम लिया जा रहा है बल्कि बच्चों को होमवर्क के नाम पर बच्चों को 10 बजे तक सोने का काम दे रहा है । सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है ना पर यह बात बिलकुल सच है । आइये जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी । बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

बच्चों के स्वास्थय की चिंता के चलते चीन के हर स्कूल ने यह नियम निकाला है की बच्चों का चाहे  काम पूरा हुआ हो या नही वह 10 बजे तक हर हाल में सो ही जाने चाहिए । इयसा बच्चों की सेहत के हिट के चलते किया गया। इतनाही नही बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी भी है की वह कम से कम 10 घंटे की नींद निकालें । ताकि उनका दिमाग और भी अच्छे से कार्यरत रहे । बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

पर स्कूल और पैरेंट्स के बीच यह बहुत बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है । पैरेंट्स का कहना है की ऐसा होने से उनके बच्चे प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाएँगे । चीनी स्कूली बच्चों के पास होमवर्क का बड़ा हिस्सा होता है। माता-पिता द्वारा अतिरिक्त गतिविधियों में भी बच्चों को हिस्सेदार बनाया जाता है।  अभिभावकों की चिंता यह है कि बच्चों से होमवर्क का भार कम होने से वह प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाएंगे। बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

 

बच्चों के स्वास्थय की चिंता के चलते चीन के हर स्कूल ने यह नियम निकाला है की बच्चों का चाहे  काम पूरा हुआ हो या नही वह 10 बजे तक हर हाल में सो ही जाने चाहिए । इयसा बच्चों की सेहत के हिट के चलते किया गया। इतनाही नही बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी भी है की वह कम से कम 10 घंटे की नींद निकालें । ताकि उनका दिमाग और भी अच्छे से कार्यरत रहे । बच्चों का १० बजे तक सोना होगा अनिवार्य चीन में लागू होगा नियम

Share this story