Samachar Nama
×

भारत का स्वदेशी जीपीएस उपग्रह लॉन्च किया गया

जयपुर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 मार्च 2018 को अलसुबह भारत का अपना नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1I सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। बता दे कि इस उपग्रह की मदद से भारत का खुद का जीपीएस सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। हम आपको बता दे कि यह उपग्रह PSLV-C41 रॉकेट के द्वारा भेजा गया है। इस
भारत का स्वदेशी जीपीएस उपग्रह लॉन्च किया गया
जयपुर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 मार्च 2018 को अलसुबह भारत का अपना नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1I सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया है। बता दे कि इस उपग्रह की मदद से भारत का खुद का जीपीएस सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। हम आपको बता दे कि यह उपग्रह PSLV-C41 रॉकेट के द्वारा भेजा गया है। इस उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है। भारत का स्वदेशी जीपीएस उपग्रह लॉन्च किया गयाइसरो के अधिकारियों ने बताया हैं कि यह सैटेलाइट 19 मिनट के भीतर कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है। इसरो की इस उपलब्धि पर इसरो के अध्‍यक्ष के.सिवन ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है। गौरतलब है कि IRNSS-1I स्वदेशी तकनीक से निर्मित नेविगेशन सैटेलाइट है। माना जा रहा है कि यह IRNSS-1A की जगह लेगा। हम आपको बता दे कि IRNSS-1A उन सात नेविगेशन उपग्रहों में से पहला है, जिसके तीन रूबिडियम एटोमिक क्लॉक फेल होने के बाद यह निष्क्रिय हो गया था। भारत का स्वदेशी जीपीएस उपग्रह लॉन्च किया गया

स्वदेशी तकनीक से विकसित किए गए इस सैटेलाइट का वजन 1425 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 1.58 मीटर है। अगर ऊंचाई की बात की जाए तो वह 1.5 मीटर और चौड़ाई 1.5 मीटर है। इसे बनाने में कुल 1420 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस उपग्रह से समुद्री नेविगेशन सुविधा में काफी इजाफ़ा होगा। साथी ही इस उपग्रह से सेना को उन्नत जीपीएस सेवा मिल पाएगी। बता दे कि यह उपग्रह इसरो की महत्वाकांक्षी नाविक प्रणाली का हिस्सा होगा।भारत का स्वदेशी जीपीएस उपग्रह लॉन्च किया गया

Share this story