Samachar Nama
×

इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड में खेला गया यह टेस्ट मैच खराब अंपारिंग की वजह से भी चर्चा में रहा है ।दरअसल मैच के चौथे दिन इशांत शर्मा ने कई गेंद नो बॉल डाली पर
इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड में खेला गया यह टेस्ट मैच खराब अंपारिंग की वजह से भी चर्चा में रहा है ।दरअसल मैच के चौथे दिन इशांत शर्मा ने कई गेंद नो बॉल डाली पर ऑन फील्ड अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इन दिनों दुनिया भर के क्रिकेट में देखा गया है कि ऑन फील्ड अंपायर गेंदबाजों के फ्रंट फुट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं । रिकी पोंटिंग ने कहा -ये अंपायर की जिम्‍मेदारी है कि वो मैच के दौरान नो बॉल को पकड़ें।

इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अंपायर सभी नाे बॉल पकड़ पाएगा, लेकिन अगर गेंदबाज का पैर लाइन से 6 इंच आगे है वो तब तो अंपायर की नजर इसपर जानी ही चाहिए। यही नहीं इसके साथ ही रिकी पोंटिंग ने कहा – ये अंपायर की जिम्मेदारी है कि वो मैच के दौरान नो बॉल पकड़े मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अंपायर सभी नो बॉल पकड़ पाएगा ।

इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

पर अगर गेंदबाज़ का पैर लाइन से 6 इंचा आगे है तब तो अंपायर की नजर इस पर जानी चाहिए ।इसके आगे पोंटिंग ने कहा – इशांत ने कई गेंद नो बॉल फेंकी पर किसी की इस पर नजर नहीं पड़ी। जब इशांत ने एरोन फिंच को किया तो इस पर नजर गई । श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना ने इस पर उंगली उठी दी। पर रिप्ले के दौरान पाया गया कि इशांत का पैर लाइन से आगे है।इस तरह से मैच में पोंटिंग ने कहा खराब  अंपायरिंग का हवाला दिया है।

इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

Share this story