Samachar Nama
×

ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया को चाहिए जीत पर ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और इंग्लैडं के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी तीसरा टेस्ट मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। टीम इंडिया ने सीरीज में 0-2 से पीछे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को यहां सिर्फ जीत ही चाहिए । पर यहां मुकाबला दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहेगा । इस
ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और इंग्लैडं के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी तीसरा टेस्ट मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। टीम इंडिया ने सीरीज में 0-2 से पीछे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को यहां सिर्फ जीत ही चाहिए । पर यहां मुकाबला दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहेगा । ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

इस मैच में दोनों टीमें के तीन खिलाड़ी ऐसे है जिन पर निगाहे रहने वाली हैं। दरअसल भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा , इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरनसन इस मैदान पर इतिहास रच सकते हैं। बता दें की दो मैचों की तरह तीसरे मैच में भी तेज गेदबाजों का बोलाबाला रहा तो ये तीनों गेंदबाज अपने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करेंगे । बता दें की ईशांत शर्मा पांच विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे ।

ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

ये विकेट वह 84 वें मैच में पूरे करेंगे । बता दें की उनसे पहले यह उपलब्धि जैक कैलिस ने की थी । इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया को पहले तीन बल्लेबाज 9.83 की औसत से रन बना पाए हैं ये दो टेस्ट मैचों अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन है।

ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

बता दें की इग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 11 विकेट की जरूरत है और एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए अगर वह 11 वविकेट ले लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएँगे।

ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

स्टुअर्ट ब्रॉड को सिर्फ 12 रन और बनाने हैं और वह उन खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिेकेट में 400 विकेट और 3000 रन हैं बता दें की  इस सूची में अभी कपिल देव, शेन वॉर्न, शान पोलक और रिचर्ड हेडली शामिल हैं.

 

ट्रेंटब्रिज में टीम इंडिया  को चाहिए जीत पर  ईशांत शर्मा, एंडरसन भी रच सकते हैं इतिहास

Share this story