Samachar Nama
×

आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

आपके ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की प्रॉडक्टिविटी बेहतर हो और उन्हें काम करने के लिए बेहतर एयर क्वॉलिटी मिले तो यह बेहद जरूरी है कि आप इस बात को समझें कि आपके ऑफिस की हवा में क्या है और किस तरह के प्रदूषक तत्वों का उत्सर्जन हवा में हो रहा है।
आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

 

जयपुर । साँसों की बदबू से हमको यह पता तो चल जाता है की ये हमारे खराब पेट या हमारे मुंह की परेशानी का कारण है । पर आज यदि हम आपको बताए की आपके मुंह की बदबू आपके ऑफिस की हवा को खराब करने में जिम्मेदार है । साँसो की बदबू हमको शर्मिंदा करती जरूर है । पर यह इसके साथ ही और भी काम करने के लिए जिम्मेदार होती है ।आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

दिन-दिन बढ़ते  वायु प्रदूषण  का हमारे शरीर और सेहत पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है इसे लेकर दुनियाभर में गंभीरता दिखायी जा रही है और लोग इसे लेकर चिंतित भी हैं। प्रदूषित हवा की वजह से फेफड़ों से जुड़ी कई बीमारियां, दिल से जुड़ी बीमारियां और कैंसर तक होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

एक नई स्टडी बताती है कि ऑफिस में ऐसी खराब हवा फैलाने के जिम्मेदार इंसान हैं। पर्ड्यू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि एक आम आदमी ऑफिस में अमूमन एक हफ्ते में 40 घंटे तक बिताता है। इन घंटों में ऑफिस के बंद कमरों या हॉल में खराब हवा यानी वायु प्रदूषण फैलने की एक बड़ी वजह इंसानों की सांसों की बदबू भी है।

आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

अगर आप चाहते हैं कि आपके ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की प्रॉडक्टिविटी बेहतर हो और उन्हें काम करने के लिए बेहतर एयर क्वॉलिटी मिले तो यह बेहद जरूरी है कि आप इस बात को समझें कि आपके ऑफिस की हवा  में क्या है और किस तरह के प्रदूषक तत्वों का उत्सर्जन हवा में हो रहा है। ऑफिस की आंतरिक एयर क्वॉलिटी को क्या चीज प्रभावित करती है और किस तरह इंसान भी इंडोर एयर पलूशन में भागीदार हैं इस बारे में और ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।

आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?
fart
आपके ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की प्रॉडक्टिविटी बेहतर हो और उन्हें काम करने के लिए बेहतर एयर क्वॉलिटी मिले तो यह बेहद जरूरी है कि आप इस बात को समझें कि आपके ऑफिस की हवा  में क्या है और किस तरह के प्रदूषक तत्वों का उत्सर्जन हवा में हो रहा है। आपकी साँसों की बदबू कहीं कर तो नहीं रही आपके ऑफिस की हवा खराब ?

Share this story