Samachar Nama
×

क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

जयपुर । हर माँ चाहती है की उसका बच्चा सारी बीमारियों से दूर रहे , किटाणुओं से दूर रहे । उसको किसी भी तरह के इन्फेक्शन का सामना नहीं करना पड़े । इसके लिए वह उसको नहलाने धुलाने से लेकर कपड़ों और हर बात की साफ सफाई का ध्यान रखती है । इतना ही नही
क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

जयपुर । हर माँ चाहती है की उसका बच्चा सारी बीमारियों से दूर रहे , किटाणुओं से दूर रहे । उसको किसी भी तरह के इन्फेक्शन का सामना नहीं करना पड़े । इसके लिए वह उसको नहलाने धुलाने से लेकर कपड़ों और हर बात की साफ सफाई का ध्यान रखती है । इतना ही नही वह सेनेटाइजर का भी उपयोग करती हैं और बच्चों में यह अच्छी हेबित के रूप में देवलप करती हैं । पर क्या ऐसा करना सही है ?क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

कभी किसी माँ बाप ने यह जानने की कोशिश करी है की यह बच्चों के लिए कितना सेफ है कितना नहीं है । आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं । आइये आज हम जानते हैं की कितने हद तक सही है बच्चों के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करना ?क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है जिसमें जर्म्स को खत्म करने की क्षमता होती है हालांकि यह शिशु के लिए बहुत जोखिमभरा होता है। ज्यादातर समय हाथ में एल्कोहल रगड़ने से यह हवा में घुल जाता है यानी वाष्प बनकर उड़ जाता है। लेकिन इसका कुछ हिस्सा त्वचा में मिल जाता है। यदि हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद शिशु अपने हाथ को मुंह में लेता है तो यह उसके पाचन तंत्र के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

इतना ही नहीं यह उनकी आँखों में जलन भी पैदा कर सकता है और हाथों को मुंह में लेना या फिर इसके बाद कुछ खाने पीने की चीज़ को हाथ लगाने से इसकी कुछ मात्रा भी उनके पेट में जाती है तो उनको पेट से संबन्धित बीमारी और परेशानी जैसे उल्टी पेट दर्द इत्यादि होने का खतरा होता है । क्या हर मौसम में बार बार काम लिया जाने वाला हेंड सेनेटाइजर बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

Share this story