Samachar Nama
×

अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री और नागिन शो में नजर आने वाली अनीता हसनंदानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे वो एक मैजिक ट्रिक को दिखाते हुए नजर आ रही है। उनके इस
अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री और नागिन शो में नजर आने वाली अनीता हसनंदानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे वो एक मैजिक ट्रिक को दिखाते हुए नजर आ रही है। उनके इस वीडियो और मैजिक की लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। कई लोगों ने अनीता हसनंदानी के पति के इस वीडियो पर कमेंट और लाइक किया। ज्यादातर लोग उनके इस काम की तारीफ करते हुए ही नजर आरहे थे। अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयासरोहित रेड्डी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित के इस वीडियो पर कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंंट किया है। लेकिन इसी वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग ऐसे है जो उनसे सवाल कर रहे है। इसी वीडियो में अभिनेत्री अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है। अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयासइस कयास को देखते हुए कई लोगों ने रोहित के वीडियो पर पूछ लिया कि, मेरे ख्याल से अनीता प्रेग्नेंट है। वहीं अगले ने लिखा कि, एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि अनीता प्रेग्नेंट हैं। इसी तरह के कई कमेंट जो उनके वीडियो पर किए जा रहे हैं और लोग अपने अपने कयास लगा रहे है।अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास

View this post on Instagram

Houdini, move over bro!

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

हालांकि इन दोनों ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है और ना ही अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है। अगर हम बात करें अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की तो इन दोनों को एक साथ टीवी के मशहूर रिएलिटी शो नच बलिए के पिछले सीजन में देखा गया था। जिसमे इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला था। अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयासइसके लिए अनीता हसनंदानी को आप एकता कपूर के मशहूर टीवी शो नागिन 4 में बतौर नागिन के रोल में देख चुके है। उनके इस शो को दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला था। इसके अलावा अनीता हसनंदानी टीवी के कई शोज का हिस्सा बन चुकी है।अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास

Arjun Kapoor troll सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी, जाने मामला

ए.आर. रहमान ने किया फिल्म ‘अटकन चटकन’ का निर्माण जल्द होगी जी5 पर रिलीज

SSR Death Case: ड्रग एंगल सामने आते ही रिया सहित इन लोगों के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल, केस दर्ज

Share this story