Samachar Nama
×

लोहे को जंग से लड़नी पड़ती है हर बार एक नई जंग

जयपुर। हम सब जानते है कि लोहे की बनी कोई भी चीज और पानी और हवा के संपर्क में रखी जाए तो उस पर जंग लगने लग जाता है। दरअसल यह एक रासायनिक अभिक्रिया है, जिसकी वजह से लोहे में धात्वीय क्षय होने लगता है। धीरे धीरे यह जंग लगा हुआ लोहा खराब हो जाता
लोहे को जंग से लड़नी पड़ती है हर बार एक नई जंग

जयपुर। हम सब जानते है कि लोहे की बनी कोई भी चीज और पानी और हवा के संपर्क में रखी जाए तो उस पर जंग लगने लग जाता है। दरअसल यह एक रासायनिक अभिक्रिया है, जिसकी वजह से लोहे में धात्वीय क्षय होने लगता है। धीरे धीरे यह जंग लगा हुआ लोहा खराब हो जाता है। गौरतलब है कि हवा में ऑक्सीजन, कार्बन डाईऑक्साईड, सल्फर आदि तत्व मौजूद होते हैं। इनके साथ नमी में मौजूद हाइड्रोजन से प्रतिक्रिया करने के बाद लोहे के ऊपर भूरे रंग की अनचाही परत जम जाती है।

इसे भी पढ़ लीजिए:- बारिश के बाद उमस से चक्कर और बेहोशी का खतरा बढ़…लोहे को जंग से लड़नी पड़ती है हर बार एक नई जंग

जंग लगने से लोहे की चमक खराब हो जाती है, और फिर धीर धीरे वह खत्म होने लगता है। रसायन विज्ञान में इसे धातु का संक्षारण (corrosion) कहते हैं। जी हां, आपने भी केमिस्ट्री में पढ़ होगा कि जैसे ही लोहे की चीजें नमी और ऑक्सीजन के संपर्क में आती है तो प्रतिक्रिया स्वरूप उस चीज पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है। यह परत दरअसल आयरन ऑक्साइड की होती है। इसी केमिकल लोचे को लोहे पे जंग लगना कहते हैं।लोहे को जंग से लड़नी पड़ती है हर बार एक नई जंग

ठीक इसी तरह चाँदी से बने सामान पर भी हवा और नमी की वजह से एक काले रंग की परत चढ़ जाती है। यह परत सिल्वर सल्फाइड की होती है। हालांकि जंग को रोकने के लिए एक खास किस्म का रबर पेंट भी किया जाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि कूलर में अंदर की तरफ जो कलर किया जाता है, वो यही रबर पेंट ही होता है, जो कि कूलर की अंदरूनी परत पर जंग लगने से बचाता है।

इसे भी पढ़ लीजिए:- कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

लोहे को जंग से लड़नी पड़ती है हर बार एक नई जंग

 

बता दे कि इन दिनों एक सीमेंट विशेष में भी जंगरोधक पदार्थ डाले जाने लगे हैं। क्योंकि भवन निर्माण में लोहे के सरिए काम में लिए जाते हैं। तो इनमें जल्दी से जंग लगने की वजह से वह इमारत कमजोर होने लग जाती है। इसी वजह से सीमेंट में जंगरोधक तत्व मिलाए जाते हैं। बता दे कि लोहे पर जंग की यह भूरी परत लोहे का ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया की पैदाइश होती है।

Share this story