Samachar Nama
×

IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है और डेविड वॉर्नर सीजन में उसके खास हकदार हैं। डेविड वॉर्नर ने इस लीग में सनराइजर्स के लिए 12 मुकाबले खेले और उन्होंने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। यही नहीं वॉर्नर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं इस सत्र के जिन्होंने 600 रनों का आंकड़ा छुआ है।
IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क) आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला मुंबई और सीएसके के दरमियान होगा । बता दें की यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 7.30 बजे से 12 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से भले ही कोई भी चैंपियन बने पर ऑरेंज कैप का फैसला पहले ही हो गया है।

IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जिस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप मिलने जा रहा है उसने सीजन 12 में अपना आखिरी मुकाबला 29 अप्रैल को खेला था और काफी पहले ही टूर्नामेंट छोड़कर चुका है। बता दें की वह खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर। वैसे डेविड वॉर्नर की टीम भले ही फाइनल में ना पहुंची हो पर 12 मुकाबलों में वॉर्नर का नाम चमका है।IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा डेविड वॉर्नर ने इस लीग में सनराइजर्स के लिए 12 मुकाबले खेले और उन्होंने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। यही नहीं वॉर्नर इस अकेले ऐसे बल्लेबाज इस सत्र के रहे हैं जिन्होंने 600 रनों का आंकड़ा छुआ है।इस मामले में वॉर्नर के बाद केएल राहुल (593) हैं। शिखर धवन (521) इस लिस्ट में तीसरे, आंद्रे रसेल (510) चौथे और क्विंटन डीकॉक (500) पांचवें नंबर पर हैं। IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा वॉर्नर के प्रदर्शन हर कोई प्रभावित रहा है यानि उनके प्रदर्शन की बदौलत ही हैदराबाद ने सीजन 12 में प्लेऑफ तक सफर तय किया। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर का बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने केबाद एक साल का बैन झेलना पड़ा। पर अब डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त वापसी कर ली है। आगामी विश्व कप में भी कंगारू टीम के लिए बड़ा योगदान देंगे।IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है और डेविड वॉर्नर सीजन में उसके खास हकदार हैं। डेविड वॉर्नर ने इस लीग में सनराइजर्स के लिए 12 मुकाबले खेले और उन्होंने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। यही नहीं वॉर्नर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं इस सत्र के जिन्होंने 600 रनों का आंकड़ा छुआ है। IPL सीजन 12 का खिताब कोई भी जीते, ऑरेंज कैप तो इस खिलाड़ी को ही मिलेगा

Share this story