Samachar Nama
×

IPL : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान के पास आखिरी मौका

IPL के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान के लिए यह मैच एलिमिनेटर की तरह है। अगर स्मिथ की टीम यह मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम
IPL : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान के पास आखिरी मौका

IPL के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान के लिए यह मैच एलिमिनेटर की तरह है। अगर स्मिथ की टीम यह मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी । शायद आपको पता नहीं होगा मगर पंजाब के खिलाफ ही राजस्थान ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था ।

पॉइंट्स टेबल की बात की जाएं तो, पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है । राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं ।

आपको बता दें कि, राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पर रहेगा । पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं ।

अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है । बता दें कि, स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी ।

 

Share this story