Samachar Nama
×

IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली करारी हार , जानिए पांच कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि दोनों टीमों के बीच रविवार को रोमांचक मैच खेला गया । वैसे हम यहां हैदराबाद की हार के पांच कारण गिनाने जा रहे हैं। IPL
IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली  करारी हार , जानिए पांच कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि दोनों टीमों के बीच रविवार को रोमांचक मैच खेला गया । वैसे हम यहां हैदराबाद की हार के पांच कारण गिनाने जा रहे हैं।

IPL 2020, DC vs SRH Qualifier 2: दिल्ली ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह, हैदराबाद को 17 रन से दी मात

IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली  करारी हार , जानिए पांच कारण

पहला कारण – दिल्ली कैपिटल्स ने अहम मैच में अपने ओपनिंग विभाग में बड़ा बदलाव किया । शिखर धवन के साथ मार्कस स्टोइनिस को उतारा। दोनों ही बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत टीम को दी जिससे मध्यक्रम पर दबाव नहीं पड़ा ।

IPL 2020, DC vs SRH Qualifier 2: हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन ने दिखाया जलवा, खेली लाजवाब पारी

IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली  करारी हार , जानिए पांच कारण दूसरा कारण – शिखर धवन की धमाकेदार पारी सनराइजर्स हैदराबाद की हार का बड़ा कारण बनी । धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली । उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। दिल्ली के लिए धवन की पारी मैच में वरदान साबित हुई।तीसरा कारण – मैच में हैदराबाद की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी बनी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मैच में तीन बड़े कैच छोड़े जो टीम पर महंगे पड़े। मैच में कप्तान वॉर्नर ने खुद खराब क्षेत्ररक्षण की बात को स्वीकार किया।IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली  करारी हार , जानिए पांच कारण चौथा कारण – दिल्ली ने हैदराबाद को 190 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। हैदराबाद यहां जीत हासिल कर सकती थी अगर डेविड वॉर्नर क्रिज पर टिकते । पर डेविड वॉर्नर का विकेट टीम ने जल्द गंवाने का काम किया । वॉर्नर तीन गेंद खोकर कगिसो रबाडा की गेंद बोल्ड होकर अपना विकेट गंवाया था। पांचवा रिकॉर्ड -डेविड वॉर्नर और कई बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन ने हैदराबाद की पारी को संभालने का काम किया था। पर विलियमसन मुश्किल वक्त में 67 रन की पारी खेल सके और मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने । मैच में विलियमसन का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की हार तय हो गई थी।

IPL 2020, DC vs SRH Qualifier 2: शिखर धवन का धमाकेदार अर्धशतक, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 का लक्ष्य

IPL Qualifier 2 : DC के खिलाफ SRH को मिली  करारी हार , जानिए पांच कारण

Share this story