IPL के मैचों का प्रसारण इस बार होगा अलग ही अंदाज में, जानिए आखिर क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना के चलते इस बार फिर आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में होने वाले हैं। हालांकि फैंस मैचों का लाइव प्रसारण का मजा उठाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल के मैचों का प्रसारण अलग अंदाज में करने वाला है जिससे दर्शक खेल काफी करीब पहुंच पाएंगे।
IPL 2021: धोनी से सीखी हुई रणनीति का उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे ऋषभ पंत, खुद किया ऐलान
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के हेड संजोग गुप्ता ने कहा कि इस बार का आईपीएल अनुभव फैंस के लिए काफी अलग होगा और हम फैंस को खिलाड़ियों के बेहद करीब लाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया है कि हम इस बार अपने साउंड डिजाइनर्स के साथ बहुत ही करीब से काम कर रहे हैं ताकि पिछली बार से बेहतर साउंड इस बार हम मैच के दौरान दिखा सके। इस बार मैदान पर जो आवाज आएगी वह बिल्कुल अलग होगी और फैंस को पसंद भी आएगी।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के ये चार विदेशी खिलाड़ी जो पूरे सीजन में खेलते आएंगे नजर
यही नहीं खिलाड़ियों के बीच बातचीत की आवाज और खेल के दौरान भावुक क्षणों के जरिए हम फैंस को खिलाड़ियों के और भी करीब लाएंगे।संजोग गुप्ता ने आगे बताया कि इस बार मैदान में एक्शन बिल्कुल अलग तरह से देखने को मिलेगा। मैदान खाली रहेगा और इस वजह से हम कहीं पर भी कैमरा फिट कर सकते हैं जिससे की अधिक से अधिक एंगल मैच को दिखाया जा सके।इस बार आईपीएल मैच के दौरान धोनी मैदान पर क्या कहते हैं
Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड Isha Negi का जानिए कौन है पसंदीदा क्रिकेटर
या फिर ऋषभ पंत क्या कमेंट करते हैं सबकुछ सुना जा सकेगा। इस बार मैचों के प्रसारण में काफी टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने जा रहा है जिससे प्रसारण भी जीवंत हो जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। वहीं आईपीएल के पहले मैच के तहत आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। 

