Samachar Nama
×

IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली हार, जानिए चार वजहें

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 13 वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा । अबु धाबी में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया , जहां विराट की अगुवाई वाली बैंगलोर को 6 विकेट से हार मिली । हम यहां उन वजहों को
IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली  हार, जानिए  चार वजहें

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 13 वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा । अबु धाबी में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया , जहां विराट की अगुवाई वाली बैंगलोर को 6 विकेट से हार मिली । हम यहां उन वजहों को गिनाने जा रहे जिनके चलते आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा ।

विराट और रोहित के बीच छिड़ी जंग? क्या BCCI के खिलाफ बगावत पर उतरे हिटमैन

IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली  हार, जानिए  चार वजहें पहली वजह – विराट कोहली ने एलिमिनेटर जैसे अहम मैच में ओपनिंग में  जो बदलाव किया वह गलत साबित हुआ । हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली खुद देवदत्त पडिक्कल के साथ बतौर ओपनर उतरे । विराट कोहली ओपनिंग में फ्लॉप हुए और 6 रन बनाकर चलते बने । IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली  हार, जानिए  चार वजहें सरी वजह- आरसीबी की बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । डीविलियर्स ने मुश्किल में वक्त में अर्धशतकीय पारी तो खेली लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज से साथ नहीं मिला और इसलिए टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।

IPL 2020, SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी टूर्नामेंट से हुई बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच

IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली  हार, जानिए  चार वजहें तीसरी वजह – विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजों को सही से इस्तेमाल नहीं किया। पूरे सीजन में वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ विराट ने उनसे महज दो ओवर ही कराए ।

IPL 2020, SRH vs RCB Eliminator: एबी डीविलियर्स ने जड़ा अर्धशतक, बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 132 का टारगेट

IPL Eliminator 2020: हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को क्यों मिली  हार, जानिए  चार वजहें चौथी वजह – आरसीबी की हार की बड़ी वजह यह भी रही कि मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाज बैंगलोर पर भारी पड़े । संदीप शर्मा ,राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की ,वहीं जेसन होल्डर ने महज 25 रन देकर 4 विकेट लिए । हैदराबाद के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की वजह से ही आरसीबी पहले खेलते हुए 131 रन ही बना सकी।

Share this story