Samachar Nama
×

IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

शाहरुख ख़ान की की मालिकाना हक वाली केकेआर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में मुंबई के रहने वाले स्पिनर प्रवाणी तांबे को खरीदा है । प्रवीण तांबे 20 लाख की बेस प्राइस में केकेआर के साथ जुड़े हैं। प्रवीण तांबे की उम्र 48साल है और वह सबसे उम्रदराज हैं यहां तक केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (38साल)से भी उनकी उम्र ज्यादा है।
IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) आईपीएल 2020 की नीलामी बीते दिन खत्म हुई है जिसके बाद कई टीमों में नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं । हैरानी की बात है कि केकेआर ने एक 48 साल के खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया है। बता दें कि शाहरुख ख़ान की की मालिकाना हक वाली केकेआर फ्रेंचाइजी ने मुंबई के रहने वाले स्पिनर प्रवाणी तांबे को खरीदा है । IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे 20 लाख की बेस प्राइस में केकेआर के साथ शामिल हुए हैं। प्रवीण तांबे की उम्र 48साल है और वह सबसे उम्रदराज हैं यहां तक केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (38साल)से भी उनकी उम्र ज्यादा है। गौरतलब है कि लेग स्पिनर तांबे ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था उस वक्त उन्होंने एक भी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए का मैच नहीं खेला था इसके बाद भी आईपीएल का वह हिस्सा बने । IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था । 2013 से 2015 तक आईपीएल खेलने वाले प्रवीण तांबे ने इस लीग के 33 मुकाबलों में 28 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है। केकेआर के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन  बढ़िया नहीं बीते है और वह एक मजबूत शुरूआत करना चाहेगी।आईपीएल सीजन 13 में भी केकेआर दिनेश कार्तिक की अगुवाई में होगी । IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ीदेखने वाली बात रहती है कि कार्तिक प्रवीण तांबे जैसे उम्रदराज खिलाड़ी का कैसे उपयोग करते हैं । बतौर लेग स्पिनर प्रवीण तांबे टीम के लिए बड़ी भूमिका में होंगे ।केकेआर ने इसके अलावा नीलामी में पैट कमिंस को भी खरीदा है जो इस नीलामी से के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं उन पर केकेआर ने 15.50 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

शाहरुख ख़ान की की मालिकाना हक वाली केकेआर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में मुंबई के रहने वाले स्पिनर प्रवाणी तांबे को खरीदा है । प्रवीण तांबे 20 लाख की बेस प्राइस में केकेआर के साथ जुड़े हैं। प्रवीण तांबे की उम्र 48साल है और वह सबसे उम्रदराज हैं यहां तक केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (38साल)से भी उनकी उम्र ज्यादा है। IPL Auction: केकेआर ने खरीदा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Share this story