IPL Auction 2021:नीलामी से चंद घंटे पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने लिया नाम वापस
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 14 वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है। उससे पहले ख़बर है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नीलामी से अपना नाम वापस लिया है। मार्क वुड द्वारा ऐसा किए जाने के पीछे निजी कारणों को बताया जा रहा है। बता दें कि मार्क वुड ने इस साल की आईपीएल नीलामी के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ खुद को रजिस्टर करवाया था ।
IPL Auction 2021: जानिए हर टीम के पर्स में कितना है पैसा और कितने खिलाड़ियों की खरीदने की जगह
नीलामी से होने से चंद घंटे पहले ही उन्होंने निजी कारणों को हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया । वैसे मार्क वुड साल 2018 में चेन्नई सुपरिंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें कि इन दिनों इँग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है । मार्क वुड को भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में जगह दी गई है।
IND vs ENG:तीसरे टेस्ट में Umesh Yadav को दिया जाना चाहिए मौका, ये सबसे बड़ा कारण
इंग्लैंड ने की टीम जहां ऑलराउंडर मोईन अली को बाहर किया गया है जबकि वुड और बेयरस्टो को जगह दी गई है। बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था ।वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 317 रनों से अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड के टीमें अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
ICC Test Rankings:ऋषभ पंत ने हासिल की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग, धोनी हासिल नहीं कर सके थे ये मुकाम
मार्क वुड ने भले ही अपना नाम वापस ले लिया हो लेकिन नीलामी में और भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत का ताला इस बार की नीलामी में खुलने वाला है। इन खिलाड़ियों में कुछ इंग्लैंड के भी शामिल हैं।आईपीएल 2021 की नीलामी पर क्रिकेट फैंस की नजरें रहने वाली हैं।

