Samachar Nama
×

IPL 2021: आरसीबी टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का 14 वां सीजन अच्छा नहीं रहा है । चहल महंगी गेंदबाजी भी कर रहे हैं।बीते दिन युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पैल में 34 रन खर्च किए और एक विकेट ही हासिल किया। मौजूदा सीजन के तहत चहल ने 7
IPL 2021: आरसीबी  टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का 14 वां सीजन अच्छा नहीं रहा है । चहल महंगी गेंदबाजी भी कर रहे हैं।बीते दिन युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पैल में 34 रन खर्च किए और एक विकेट ही हासिल किया। मौजूदा सीजन के तहत चहल ने 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें 8.26 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 4 विकेट ही हासिल कर सके हैं।

Breaking news: सनराइजर्स हैदराबाद ने David warner को कप्तानी से हटाया , इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

IPL 2021: आरसीबी  टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब युजवेंद्र चहल के इस खराब प्रदर्शन के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या आरसीबी की टीम में युजवेंद्र चहल की जगह पर खतरा मंडरा सकता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते दिन 34 रनों से हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी बदलाव के संकेत दे दिए हैं।

IPL 2021, MI vs CSK: मुंबई और चेन्नई के बीच मैच में इस टीम को मिलेगी जीत, ये आंकड़े हैं सबूत

IPL 2021: आरसीबी  टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब ऐसे  में अब यह बात उठ रही है कि क्या खराब फॉर्म से जूझ रहे युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है ।वैसे इस बारे में बात करते हुए आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि , हम यह नहीं कहेंगे कि उनकी जगह सुरक्षित नहीं है। कोच ने माना है कि पंजाब के खिलाफ चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पहले ओवर में महंगे साबित होने के बाद वह वापसी नहीं कर पाए।

PBKS vs RCB : कप्तान केएल राहुल समेत ये पांच खिलाड़ी रहे पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के रियल हीरो

IPL 2021: आरसीबी  टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब हेड कोच ने चहल से आने वाल मैचों में भी शानदर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर की है।गौरतलब हो कि युजवेंद्र चहल वैसे तो टीम के लिए मैच जिताऊ स्पिनर ही रहे हैं। यूएई में खेले गए पिछले सीजन के तहत उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। पर अब वह भारतीय पिचों पर अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं कर पा रहे हैं। IPL 2021: आरसीबी  टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब

Share this story