इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों के लिए IPL 2021 साबित होगा आखिरी सीजन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 की तैयारी शुरु हो गई हैं। सभी टीमों ने रिलीज व रिटेन प्रकिया पूरी की है। यही नहीं 14 वें सीजन के लिए 18 फरवरी को नीलामी की जाएगी। आईपीएल का आगामी सीजन अप्रैल -मई में आयोजित हो सकता है । वैसे टूर्नामेंट से पहले हम यहां उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जिनके लिए आईपीएल 2021 आखिरी साबित हो सकता है।
Breaking news: पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दी 7 विकेट से मात

इमरान ताहिर – दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर 41 साल के हो गए हैं और अब उनकी फिटनेस इतनी अच्छी नहीं रही है । पिछले सीजन में ताहिर को ज्यादा मौके नहीं मिले थे और इस बार भी उनके लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। इमरान ताहिर का आईपीएल करियर अपने अंतिम दौरे में हैं और ऐसे में 14 वें सीजन के बाद ताहिर आईपीएल आगे का सफर शायद ही जारी रख पाएं।
IND vs ENG:पहले टेस्ट के लिए Akash Chopra ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

महेंद्र सिंह धोनी -चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल का14 वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है। धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं और अब उनका आईपीएल करियर भी अंत की ओर है।

दिनेश कार्तिक – 14 वें सीजन के लिए कार्तिक को केकेआर ने रिटेन तो किया है लेकिन फिर उनके करियर संकट है। दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंंडिया से भी बाहर होना पड़ा ।

क्रिस गेल –वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी एक उम्र दराज खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 41 साल हो चुकी है और वह अपनी फिटनेस से जूझते रहते हैं। आईपीएल के 14 वें सीजन के बाद उनके लिए खेल पाना आसान नहीं होगा।

फाफ डुप्लेसिस – 36 साल के दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस भी करियर के अंतिम दौरे में चल रहा है। टी 20 जैसे प्रारूप में उनके लिए जलवा कायम रखना चुनौतीपूर्ण होगा।डुप्लेसिस का 14 वें सीजन तक आईपीएल करियर सीमित रह सकता है।

