Samachar Nama
×

IPL 2021: CSK के खिलाफ KKR ने क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीते दिन केकेआर को 18 रनों से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई। मुकाबले में केकेआर के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसे वह पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के अर्धशतक के दम पर भी हासिल नहीं कर पाई।एक वक्त में मुकाबले में वापसी करती नजर आने
IPL 2021: CSK के  खिलाफ KKR  ने  क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीते दिन केकेआर को 18 रनों से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई। मुकाबले में केकेआर के सामने  221 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसे वह पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के अर्धशतक के दम पर भी हासिल नहीं कर पाई।एक वक्त में मुकाबले में वापसी करती  नजर आने वाली केकेआर अंत में हार गई ।वैसे हम यहां केकेआर की हार के कारणों पर गौर करने जा रहे हैं।

IPL 2021: 6 छक्के जड़कर छा गया केकेआर यह गेंदबाज, इतिहास रचकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2021: CSK के  खिलाफ KKR  ने  क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण पहला कारण – मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला गलत साबित हुआ । दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं दिखा । यही वजह रही कि केकेआर को हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

IPL 2021,CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ क्यों मिली हार कप्तान Eoin Morgan ने बताई ये वजह

IPL 2021: CSK के  खिलाफ KKR  ने  क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण दूसरा कारण – केकेआर के गेंदबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी को नहीं रोक पाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए चेन्नई के स्कोर को 220 रनों तक पहुंचाने का काम किया। डुप्लेसिस ने 50 गेंदों में 95 तो वहीं गायकवाड़ ने 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।

IPL 2021: CSK ने जीत की हैट्रिक लगाकर Points table कर दिया बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

 

IPL 2021: CSK के  खिलाफ KKR  ने  क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण तीसरा कारण – मैच में केकेआर के सामने विशाल लक्ष्य था । लेकिन कोलकाता की शुरुआत खराब रही थी। दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता का शुरुआती बल्लेबाजी क्रम तहस नहस हो गया था।
IPL 2021: CSK के  खिलाफ KKR  ने  क्यों गंवाया मैच, जानिए हार के पांच कारण चौथा कारण- क्रीज पर जब तक आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक थे तब तक केकेआर की जीत की उम्मीद थी।पर रसेल की पारी 54 रन पर समाप्त हुई और वह सैम कुर्रन के हाथों बोल्ड हो गए । वहीं दिनेश कार्तिक 40 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एंगीडी का शिकार बने।

पांचवां कारण – तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अंत में 23 गेंदों में तेज अर्धशतक जड़कर केकेआर की  जीत की उम्मीद जिंदा करके रख दी थी लेकिन किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ न मिल पाने की वजह से हार मिली।

Share this story