Samachar Nama
×

IPL 2021: पंजाब के इस गेंदबाज ने RCB पर बरपाया कहर, विराट, मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 26 वें मैच में आरसीबी को 34 रनों से मात दी ।मुकाबले में पंजाब की जीत के हीरो हरप्रीत बरार रहे जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्ले से जलवा दिखाते हुए 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 25 रनों
IPL 2021: पंजाब  के इस गेंदबाज ने  RCB पर बरपाया कहर, विराट,  मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 26 वें मैच में आरसीबी को 34 रनों से मात दी ।मुकाबले में पंजाब की जीत के हीरो हरप्रीत बरार रहे जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्ले से जलवा दिखाते हुए 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली ।

IPL 2021: आरसीबी के खिलाफ शतक से चूके KL Rahul, पर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2021: पंजाब  के इस गेंदबाज ने  RCB पर बरपाया कहर, विराट,  मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO वहीं फिर घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के स्पैल में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।हरप्रीत ने सात गेंदों के अंदर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की पारी का अंत किया। हरप्रीत बरार की घातक गेंदबाजी की खास बात यह रही कि उन्होंने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर आउट किया।

IPL 2021, PBKS vs RCB: क्रिस गेल ने बल्ले से रचा इतिहास, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

IPL 2021: पंजाब  के इस गेंदबाज ने  RCB पर बरपाया कहर, विराट,  मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO हरप्रीत ने बैंगलोर की पारी के 11 वें ओवर की पहली बॉल पर कोहली को 35 रनों पर क्लीन बोल्ड किया । इसके बाद अगली गेंद पर मैक्सवेल को भी बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली और मैक्सवेल के सस्ते में आउट होने के बाद आरसीबी की बड़ी जिम्मेदारी डीविलियर्स के कंधों पर ही थी लेकिन वह भी हरप्रीत बरार के जाल में फंस गए और केएल राहुल को कैच देकर आउट हुए।

 PBKS vs RCB:केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब ने बैंगलोर को दिया 180 रनों का लक्ष्य

IPL 2021: पंजाब  के इस गेंदबाज ने  RCB पर बरपाया कहर, विराट,  मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO इससे पहले हरप्रीत बराबर ने पंजाब के बल्ले से योगदान दिया ।पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने प्रभासिमरन के रूप में अपना पहला विकेट जल्द गंवा दिया था । इसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 91 रनों की पारी और क्रिस गेल की 46 रनों की पारी के दम पर टीम मजबूत स्थिति में पहुंची । अंत में हरप्रीत बरार ने  पंजाब के लिए तेज बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 179 रनों तक पहुंचाने का काम किया। IPL 2021: पंजाब  के इस गेंदबाज ने  RCB पर बरपाया कहर, विराट,  मैक्सवेल और डीविलियर्स के चटकाए विकेट, देखें VIDEO

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

Share this story