IPL 2021:इस खिलाड़ी ने बदली RCB की किस्मत,पहली बार किया ये कारनामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की किस्मत बदलकर रख दी है ।दरअसल विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 14 वें सीजन के तहत अपने खेले तीनों मैचों के तहत लगातार जीत दर्ज की है। आरसीबी ने बीते दिन केकेआर को 38 रनों से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई।
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब आरसीबी की टीम ने सीजन के शुरुआती तीन मैच जीते हैं। ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन की शुरुआत से आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़ दिए हैं। वहीं डीविलियर्स का बल्ला भी चल रहा है। मैक्सवेल और डीविलियर्स केकेआर की टीम पर कहर बनकर टूटे और दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली ।
T20 World Cup के लिए संन्यास से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब

मैक्सवेल के बल्ले से 78 रन निकले और डीविलियर्स ने 76 रन बनाए ।मैक्सवेल की शानदार फॉर्म से आरसीबी का मध्यक्रम मजबूत हो गया है और वह विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बन रही है। केकेआर के खिलाफ हुए मैच की बात की जाए तो आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ मैक्सवेल और डीविलियर्स के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए।
IPL 2021: पंजाब की हार में KL Rahul बन रहे हैं बड़ी वजह, आंकड़े हैं सबूत

वहीं इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना सकी। मुकाबले में जब आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा था तब कप्तान विराट कोहली खुशी से झूम उठे थे और वह ताली बजाते हुए नजर आए थे। बता दें कि आरसीबी ने जिस तरह से आईपीएल के इस सीजन में शुरुआत की वह खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। बता दें कि आरसीबी ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।

We’ve TAKEN all 6⃣ available points from our 3⃣ games in Chennai.
![]()
Over to Mumbai now!
#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/0ZgGQcTxkj
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021

