IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के ये चार विदेशी खिलाड़ी जो पूरे सीजन में खेलते आएंगे नजर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। वही ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच के तहत 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है।हम यहां दिल्ली कैपिटल्स के उन चार विदेशी खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड Isha Negi का जानिए कौन है पसंदीदा क्रिकेटर

कगिसो रबाडा-दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन के तहत भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 14 वें सीजन में भी रबाडा की प्लेइंग इलेवन के तहत हर एक मुकाबले में जगह पक्की नजर आ रही है।

एनरिच नोर्त्ज – न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एनरिच नार्ज्ते पिछले सीजन में ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए हिस्सा बने और उन्होंने अपनी टीम में जगह पक्की की है। आईपीएल 2020 के तहत रबाडा की तरह एनरिच नोर्त्जे ने मैच जिताऊ प्रदर्शन करके दिखाया। आईपीएल 2021 के तहत भी टीम उन पर भरोसा करेगी और उन्हें लगातार ही प्लेइंग इलेवन के तहत मौका देगी।
IPL के इस कप्तान को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं Pat Cummins, नहीं लिया विराट, रोहित या धोनी का नाम

मार्कस स्टोइनिस-ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं और वहीं टीम के लिए विकेट निकालकर भी दिए।अब इस सीजन के तहत भी दिल्ली कैपिटल्स उनसे पुराने प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ऐसे में उन्हें भी लगातार मौके मिलने की पूरी संभावना बनी हुई है।
IPL 2021: आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल को Corona होने के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
स्टीव स्मिथ-कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं।दिल्ली ने स्मिथ को दो करोड़ की रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा है।स्टीव स्मिथ की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है और दिल्ली कैपिटल्स उनका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन के तहत उन्हें भी लगातार मौके मिल सकते हैं।

