Samachar Nama
×

IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में सबकुछ

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी अब आईपीएल 2021 के तहत ट्रॉफी जीतने के लिए फिर मेहनत करेगी। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत आरसीबी बदली हुई नजर आने वाली है क्योंकि टीम के साथ कुछ नए खिलाड़ी जुड़े हैं। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले
IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में  सबकुछ

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी अब आईपीएल 2021 के तहत ट्रॉफी जीतने के लिए फिर मेहनत करेगी। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत आरसीबी बदली हुई नजर आने वाली है क्योंकि टीम के साथ कुछ नए खिलाड़ी जुड़े हैं। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हम यहां आरसीबी टीम का विशलेषण करने जा रहे हैं।

बांग्लादेश के Shakib al hasan ने अपने संन्यास को लेकर कह दी बड़ी बात

IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में  सबकुछ

कप्तान – विराट कोहली
कोच -सीमोन कैटिच

विराट की टीम की मजबूती-
आरसीबी आईपीएल 2021 की सबसे मजबूत टीम है । आरसीबी की टीम की बैटिंग की ताकत विराट कोहली और एबी डीविलियर्स होंगे। यही नहीं इस बार विराट कोहली देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपन कर सकते हैं। वहीं आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा टीम के पास मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। आरसीबी का कागज पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी  मजबूत नजर आता है । ऐसे में उसे खिताब का दावेदार माना जा सकता है। हालांकि विराट कोहली की टीम को अगर चैंपियन बनना है तो खिलाडि़यों को लय में रहना जरूरी हो जाता है। इसके अलावा टीम को चैंपियन बनाने के लिए विराट कोहली को भी शानदार कप्तानी करनी होगी।

IPL 2021: जानिए कौन है पॉवरप्ले का सबसे कंजूस गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में  सबकुछ

विराट की टीम की कमजोरी- आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी अब तक टूर्नामेंट में यही रही है कि सभी खिलाड़ियों टीम के लिए योगदान नहीं दे पाते हैं । पिछले सीजन में जरूरी टीम के लिए विराट और डीविलियर्स के अलावा बाकी खिलाड़ियों के अपना योगदान दिया  था। इस बार आरसीबी के सामने एक ओपनर बल्लेबाज की कमी भी होगी । क्योंकि एरोन फिंच को रिलीज करने के बाद विराट की टीम ने उनका सही रिप्लेसमेंट नहीं ढ़ूढा है। आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा है। पर उनकी पिछले सीजन की फॉर्म देखी जाए तो वह टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

IPL 2021: ये पांच खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को दे सकते हैं धोखा, जानिए क्यों

IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में  सबकुछ
आरसीबी : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.

IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में  सबकुछ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल शेड्यूल
9 अप्रैल — मुंबई इंडियंस — चेन्नई — 7:30 शाम
14 अप्रैल—सनराइजर्स हैदराबाद — चेन्नई — 7:30 शाम
18 अप्रैल—कोलकाता नाइट राइडर्स — चेन्नई — 3:30 दोपहर
22 अप्रैल—राजस्थान रॉयल्स —मुंबई — 7:30 शाम
25 अप्रैल—चेन्नई सुपर किंग्स — मुंबई — 3:30 दोपहर
27 अप्रैल—दिल्ली कैपिटल्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
30 अप्रैल—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
3 मई—कोलकाता नाइट राइडर्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
6 मई—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
9 मई—सनराइजर्स हैदराबाद — कोलकाता — 7:30 शाम
14 मई—दिल्ली कैपिटल्स — कोलकाता — 7:30 शाम
16 मई—राजस्थान रॉयल्स — कोलकाता — 3:30 दोपहर
20 मई—मुंबई इंडियंस — कोलकाता — 7:30 शाम
23 मई—चेन्नई सुपर किंग्स — कोलकाता — 7:30 शाम

Share this story