Samachar Nama
×

IPL 2021, SRH vs KKR: नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया ऐसा इशारा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाने में बड़ा योगदान नीतीश राणा का रहा है, जिन्होंने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नीतीश राणा ने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली और पचासा जड़ते हुए खास तरह से इसको सेलिब्रेट किया । SRH vs
IPL 2021, SRH vs KKR:  नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया  ऐसा इशारा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाने में बड़ा योगदान नीतीश राणा का रहा है, जिन्होंने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नीतीश राणा ने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली और पचासा जड़ते हुए खास तरह से इसको सेलिब्रेट किया ।

SRH vs KKR: टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार के बाद जानिए क्या कुछ कहा कप्तान David warnerने

IPL 2021, SRH vs KKR:  नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया  ऐसा इशारा नीतीश राणा ने पचासा जड़ा और दाएं हाथ की उंगुलियां दिखाकर इशारा किया । वैसे हर कोई यह जाना चाहता है कि नीतीश राणा ने अलग ही अंदाज में अर्धशतक का जश्न क्यों मनाया। बता दें कि स्टार फुटबॉलर मेसट ओजिल भी इसी अंदाज में अपने गोल को सेलब्रिट करते हैं और अपनी उंगलियां से M बनाते हैं ।

IPL 2021: कोलकाता से हारा हैदराबाद, यह खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हुआ बुरी तरह ट्रोल

IPL 2021, SRH vs KKR:  नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया  ऐसा इशारा नीतिश राणा ने भी M बनाकर खास वजह से सेलिब्रिट किया । नीतीश ने मैच के बाद अपने इस सेलिब्रेशन का राज भी खोला । उन्होंने बताया कि यह सेलिब्रेशन उनके दोस्तों के लिए था।नीतीश ने बताया कि उनके दोस्त ‘ब्राउन मुंडे’ सॉन्ग बहुत गाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्तों से कहा था कि जब मैं ऐसा करूं तो सोच लेना कि हम सब ब्राउन मुंडे हैं।

IPL 2021 Point Table: केकेआर की जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव, जानें सभी टीमों का हाल

IPL 2021, SRH vs KKR:  नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया  ऐसा इशारा बता दें कि नीतीश राणा को हाल ही में कोरोना वायरस हो गया था और इसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई थी। पर राणा ने न केवल कोरोना वायरस को मात देने का काम किया , बल्कि मैदान पर वापसी करते हुए शानदार फॉर्म भी दिखाई है। केकेआर इस सीजन में अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद खिताब जीतने की कोशिश जरूर करेगी।केकेआर ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है और वह आगे भी अपनी फॉर्म जारी रख सकती है।IPL 2021, SRH vs KKR:  नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों किया  ऐसा इशारा

Share this story