Samachar Nama
×

कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस के चलते केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल बदल दिया गया है। दरअसल आईपीएल 2021 के 30वें मैच के तहत केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत होनी थी । यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मई को खेला जाना था । IPL 2021:
कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस के चलते केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल बदल दिया गया है। दरअसल आईपीएल 2021 के 30वें मैच  के तहत केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत होनी थी । यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मई को खेला जाना था ।

IPL 2021: डेविड वॉर्नर को लेकर डेल स्टेन की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव पर मुकाबले से पहले केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आनन-फानन में मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई को शेड्यूल में बदलाव करते हुए इस मैच को किसी और दिन कराया जाएगा।

IPL 2021: KKR के बाद अब CSK भी आई कोरोना की चपेट में, तीन सदस्य निकले पॉजिटिव

कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव बता दें कि बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की ।इस मुकाबले का आयोजन किसी अन्य दिन ही किया जाएगा। हालांकि इस बारे में बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है ।बता दें कि केकेआर के जो भी सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी दूसरी रिपोर्ट इंतजार किया जाएगा ताकि गलत नतीजे की संभावना को खारिज किया जा सके।

IPL 2021 के बायो बबल में आखिर कैसे हुई Coronavirus की एंट्री, खिलाड़ियों की जान आई जोखिम में

कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलावदूसरी रिपोर्ट का नतीजा शाम से पहले नहीं आने वाला और इसलिए मैच का आयोजन नहीं हो पाएगा। बता दें कि आईपीएल के बायो बबल में कोरोना की एंट्री होने के पीछे बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। ख़बरों की माने तो वरुण चक्रवर्ती जब कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे तो वह इस वायरस से संक्रमित हो गए थे। वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के सभी मैच में हिस्सा लिया है,हालांकि संदीप वॉरियर को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव

Share this story